तीन धाराओं में हुआ मामला दर्ज, एक फरार
Bomb Shells – बैतूल – कबाडख़ाने में बम के खोके मिलने से हडक़म्प मच गया था। कल शाम तक हुई जांच में 26 खोके बरामद हुए हैं। बम निरोधक दस्ते के जांच के बाद पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले के बाद शहर के अन्य कबाडिय़ों के यहां भी सर्चिंग की जा रही है।
तीन पर हुआ मामला दर्ज | Bomb Shells
कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया कि कबाड़ी के यहां डिफ्यूज सेल मिलने के मामले में कबाड़ी आकिब कुरैशी, उसके पिता नईम कुरैशी और जिसने ये सेल बेचे थे वसीम खान के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 5 और धारा 286, 287 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो आरोपी आकिब कुरैशी और नईम कुरैशी को गिरफ्तार कर ली गई है। फरार आरोपी वसीम खान की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
- ये खबर भी पढ़िए : – Magarmach Ka Video : गांव में आया विशालकाय मगरमच्छ, तो लोगों ने किया तंग
कबाडिय़ों के यहां सर्चिंग जारी
आमतौर चोरी का सामान खरीदने के मामले में कई कबाडिय़ों के खिलाफ पहले भी कार्यवाही हो चुकी है। उसके बाद भी ऐसे मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शिवाजी वार्ड निवासी कबाड़ी आकिब कुरैशी का है जहां पर पुलिस को 26 डिफ्यूज सेल मिले थे। इस मामले से हडक़म्प मच गया। और इसको लेकर पुलिस के द्वारा शहर के दूसरे कबाडिय़ों के यहां भी जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन कबाडिय़ों के यहां जांच हुई उनके यहां पुलिस को क्या मिला है?
बम निरोधक दस्ते ने की थी जांच | Bomb Shells
कल कबाड़ी आकिब कुरैशी के कबाडख़ाने में बम के खोखे मिलने के बाद पुलिस ने होशंगाबाद से बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया था। दोपहर के बाद रात तक जांच की गई। पहले 15 खोखे मिले थे और इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने जब जांच की तो इनकी संख्या 26 हो गई। जांच के बाद पता चला कि ये सभी डिफ्यूज सेल हैं। अब इस मामले की भी जांच की जा रही है कि ये कबाड़ी के पास कैसे पहुंचे? इसको लेकर जांच में एयरफोर्स आमला की भी मदद ली जा रही है।
1 thought on “Bomb Shells : बम के खोके मिलने पर पिता पुत्र गिरफ्तार”
Comments are closed.