Bollywood Movies – एक नाम से बनने के बाद भी एक हिट तो दूसरी फ्लॉप, ये हैं वो 6 फिल्मे  

By
On:
Follow Us

Bollywood Movies – मनोरंजन की दुनिया में आज के समय में बॉलीवुड का आज काफी बड़ा योगदान है जहाँ हर तरीके की फिल्मे बनाई जाती है जैसे कॉमेडी, थ्रिल, एक्शन, सस्पेंस और काफी कुछ। बॉलीवुड में अक्सर कई तरह के प्रयोग किए जाते रहे हैं कुछ सक्सेस होते हैं कुछ नहीं हो पाते हैं।

इन दिनों बॉलीवुड में सीक्वल और रीमेक का दौर चल रहा है जहाँ कुछ फिल्मे हिट होती हैं कुछ फ्लॉप हो जाती हैं। इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है की कई बार एक ही नाम से बनी दो फिल्मों में से भी एक हिट हो जाती है एक फ्लॉप होती है। ऐसा ही कुछ फिल्मों के साथ हुआ। 

दरअसल इन दिनों रेड्डिट नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर  ऐसी फिल्मों की पूरी लिस्ट शेयर की गई है जो एक ही जैसे नाम वाली हैं. लेकिन एक हिट रही और दूसरे एवरेज या फ्लॉप रही। 

Name a bigger downgrade
by u/Jal_Maq in BollyBlindsNGossip

एक ही नाम से दो फिल्में | Bollywood Movies

  1. इस लिस्ट में पहला नाम लव आज कल का है. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म बज क्रिएट करने में कामयाब रही थी. 
  2. दूसरा नाम कुली नंबर वन का है. गोविंदा और करिश्मा कपूर की नंबर वन जोड़ी ने इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर जम कर धमाल मचाया. जबकि दूसरी फिल्म बनी वरूण धवन और सारा अली खान के साथ. वरूण धवन फिल्म के जरिए गोविंदा जैसा जादू नहीं चला सके.
  3. जुड़वा भी ऐसी ही फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इसके कुछ साल बाद वरुण धवन भी जुड़वा बन कर आए. साथ में थीं  जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लेकिन वरुण धवन सलमान खान को टक्कर देने में कामयाब नहीं हुए.
  4. एक नाम जब वी मेट और जब हैरी मेट सेजल का भी है. हालांकि दोनों का एकदूसरे से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन रेडिट की लिस्ट में ये फिल्म भी मौजूद है.
  5.  वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई और वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई दोबारा- मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन आपकी कसौटी पर खरे उतरे या अक्षय कुमार आप खुद बेहतर तय कर सकते हैं.
  6. रेस नाम से एक नहीं तीन फिल्में बनी. लेकिन दर्शकों का जो प्यार पहली रेस को मिला वो दूसरी और तीसरी रेस को नहीं मिल सका.
  7. लिस्ट के लास्ट में है स्टूडेंट ऑफ द ईयर. इस फिल्म की पहली किस्त में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए. दूसरी किश्त में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आए. युवा दिलों की लव स्टोरी पर बेस्ड दोनों फिल्मों में से पहली किश्त को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया

रेड्डिट पर फैंस के रिएक्शन | Bollywood Movies 

रेडिट की इस लिस्ट को देखने के बाद फैन्स अपनी पसंदीदा मूवी के नाम बता रहे हैं. एक फैन तो कुछ और लिस्ट शेयर कर बताया है कि एक ही जैसे नाम वाली और कौन कौन सी फिल्म बन चुकी हैं. अधिकांश यूजर ने हर नाम से बनी पहली ही फिल्म को ज्यादा पसंद किया है। 

Source – Internet 

1 thought on “Bollywood Movies – एक नाम से बनने के बाद भी एक हिट तो दूसरी फ्लॉप, ये हैं वो 6 फिल्मे  ”

Leave a Comment