देश में भले कोरोना की रफ्तार कम है और लोग भी इसे भूलने लगे हैं लेकिन अब डराने वाली खबरें सामने आने लगी है, जहाँ एक ओर कोरोना का ग्राफ काम हुआ है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में अचानक कोरोना फैलने से लोगों में डर का माहौल है।
पहले एक्टर कार्तिक आर्यन-आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ के बाद अब शाहरुख खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कटरीना पिछले हफ्ते साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ डायरेक्टर श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग शुरू करने वाली थीं। कैफ के पॉजिटिव आने के बाद फिल्म का शूटिंग शेड्यूल बढ़ा दिया गया है।
करण जौहर की पार्टी से कोरोना फैलने की चर्चा तेज!!!
रिपोर्ट्स की माने तो कटरीना ने क्वारैंटाइन पीरियड भी पूरा कर लिया है। एक दिन पहले कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर कोविड पॉजिटिव आए थे। इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्ममेकर करण जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी में शामिल होने के बाद 55 गेस्ट पॉजिटिव हुए। करण जौहर की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। उनसे जुड़े सूत्र इन खबरों को अफवाह और झूठा बताते हैं।
Source – Internet