बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं। शादी के साढ़े तीन साल बाद जब यह गुड न्यूज आई, तो फैंस बेहद खुश थे। लेकिन अब कैटरीना की एक प्राइवेट फोटो लीक होने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। मीडिया पोर्टल Zoom TV ने कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने मुंबई वाले घर की बालकनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।
सोनाक्षी सिन्हा ने जताया गुस्सा — बोलीं “शर्म करो!”
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस शर्मनाक हरकत पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा,
“तुम लोगों को क्या हो गया है???? किसी महिला की उसके घर में बिना इजाजत फोटो लेना और उसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर डालना अपराध से कम नहीं है। शर्म आनी चाहिए।”
सोनाक्षी के इस बयान के बाद कई सेलेब्स और फैंस ने भी उनका साथ दिया और इस घटिया हरकत की निंदा की।
फैंस ने मांगी कार्रवाई, बताया प्राइवेसी का उल्लंघन
कैटरीना और विक्की के फैंस इस घटना से बेहद नाराज हैं। उन्होंने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया है और मांग की है कि संबंधित मीडिया पोर्टल पर सख्त कार्रवाई की जाए। कई यूजर्स ने लिखा कि किसी की निजी जिंदगी में इस तरह झांकना गलत है — चाहे वह कोई आम इंसान हो या सेलिब्रिटी।
कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी और शादी
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बारवाड़ा में शाही अंदाज में शादी की थी। शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे — जिनमें नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान, मिनी माथुर, शरवरी वाघ और मालविका मोहनन जैसे नाम शामिल थे।
सितंबर में कैटरीना ने की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस
कैटरीना कैफ ने सितंबर 2025 में सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उस तस्वीर में विक्की कैटरीना के साथ पोज देते नजर आए थे, जहां विक्की प्यार से कैटरीना का बेबी बंप थामे हुए थे। इस खबर के बाद दोनों को फैंस और सेलेब्स से खूब बधाइयां मिली थीं।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			





4 thoughts on “प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की तस्वीर लीक होने पर सोनाक्षी सिन्हा भड़कीं — बोलीं, “तुम लोग अपराधी से कम नहीं!””
Comments are closed.