Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अस्रानी के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर: अक्षय कुमार बोले – “वो बहुत प्यारे इंसान थे, बस एक हफ्ता पहले साथ शूट किया था”

By
On:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अस्रानी के निधन की खबर ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है। “शोले” के जेलर के रूप में मशहूर अस्रानी ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दीवाली के दिन उनके निधन ने मनोरंजन जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।

अक्षय कुमार ने जताया दुख, बोले – “वो बहुत प्यारे इंसान थे”

अभिनेता अक्षय कुमार ने अस्रानी के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्रानी के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा –
“अस्रानी जी के जाने की खबर से मैं स्तब्ध हूं। हमने ‘हैवान’ की शूटिंग में बस एक हफ्ता पहले उन्हें गले लगाया था। वो बहुत प्यारे इंसान थे… उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है — ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब ‘भूत बंगला’ व ‘हैवान’ जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करना सौभाग्य था। उन्होंने हमें हँसने के लाखों मौके दिए। ओम शांति।”

अनुपम खेर ने भी भावुक होकर दी श्रद्धांजलि

अनुपम खेर ने भी अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक भावनात्मक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा –
“प्रिय अस्रानी जी! आपने अपनी अदाकारी से दुनिया को और भी खूबसूरत बनाया। आपके जाने का गम रहेगा, लेकिन आपकी हंसी और फिल्मों में आपकी मौजूदगी हमेशा हमें याद दिलाती रहेगी कि आप अमर हैं। ओम शांति।”
अनुपम खेर ने लिखा कि अस्रानी की हंसी और उनका पॉज़िटिव स्वभाव आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।

दीवाली पर अस्रानी का अंतिम संस्कार, पत्नी ने बताई उनकी आखिरी इच्छा

अस्रानी का निधन दीवाली के दिन हुआ और उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी चुपचाप कर दिया गया। उनके मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि अस्रानी पिछले 15-20 दिनों से कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, उनकी पत्नी मंजू अस्रानी ने बताया कि यह सब उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक हुआ।

क्यों हुआ अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से?

अस्रानी की पत्नी ने बताया कि उनके पति नहीं चाहते थे कि उनके निधन की खबर से कोई परेशान हो या शोर मचाए। उन्होंने कहा था कि “सब कुछ शांति से खत्म हो जाए।” यही वजह रही कि उनके अंतिम संस्कार की जानकारी किसी को नहीं दी गई।

Read Also:Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक संकट के संकेत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल

बॉलीवुड में शून्य छोड़ गए अस्रानी

अस्रानी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, और उनकी कॉमेडी टाइमिंग ने उन्हें भारत के सबसे प्रिय कलाकारों में शामिल किया। उनके जाने से बॉलीवुड में एक ऐसी खाली जगह बन गई है, जिसे भरना नामुमकिन है।
अक्षय कुमार, अनुपम खेर, जॉनी लीवर और अन्य सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि अस्रानी की मुस्कान और ऊर्जा हमेशा याद रखी जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News