खबरवाणी
सालबर्डी पुलिया से गिरी बोलेरो बाल बाल बचा चालक
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम शिवधाम सालबर्डी में बुधवार की रात एक बोलेरो जीप बेकाबू होकर माडू नदी की पुलिया से नीचे गिर गई।वाहन में अकेला चालक सवार था। जिसे हल्की चोट आई है। बताया जाता हैबुधवार को रैयतवाड़ी से मजदूरों को लेकर एक बोलेरो वाहन महाराष्ट्र गया था।मजदूरों को सुरक्षित छोड़ने के बाद वाहन वापस लौट रहा था, इसी दौरान देर रात सालबर्डी पुलिया पर वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। यह तो अच्छा हुआ की दुर्घटना के समय वाहन में केवल चालक मौजूद था,चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।





