Body Builder ka Video : हैरान करता वीडियो, बॉडीबिल्डर उठा रहा था 220kg वजन, तभी हो गया हादसा 

By
On:
Follow Us

{Body Builder ka Video} – सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ हँसाने वाले होते हैं तो कुछ डराने वाले होते हैं। आपने अक्सर देखा होगा की कई लोग बॉडी बनाने के लिए जिम जाते हैं और जम कर कसरत करते हैं। एक वीडियो इन दिनों इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक बॉडीबिल्डर चेस्ट एक्सरसाइज कर रहा है और वो 220 किलो वजन उठा रहा है तभी अचानक एक हादसा होता है और वो रोड स्लिप हो जाती है। 

इस वीडियो में एक बॉडीबिल्डर (Bodybuilder) को भारी वजन उठाते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि ये शख्स 220 किलोग्राम वजन उठा रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके एक कंधे की तरफ कुछ भयंकर हलचल हुई. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

वीडियो को देखकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वीडियो को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि शख्स की छाती की हड्डियों से मसल्स फट (Muscle Burst) जाते हैं. इस हादसे के बाद हट्टे-कट्टे नौजवान का बुरा हाल हो गया. बॉडीबिल्डर फट से उठता है और दर्द से चीखने लगता है. बॉडीबिल्डर की पहचान रयान क्रॉली (Ryan Crowley) बताई जा रही है. बता दें कि ये शख्स ब्रिटेन (Britain) का है. 

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कई लोगों को तो अब जिम (Gym) में वजन उठाने से भी डर लगेगा. इस हादसे से ना केवल बॉडीबिल्डर को शारीरिक नुकसान पहुंचा बल्कि उसके करियर (Career) पर भी खतरे की तलवार लटकने लगी थी. करीब डेढ़ साल अस्पताल (Hospital) में रहने के बाद बॉडीबिल्डर ने वापस लौटने की हिम्मत दिखाई

.Source – Internet

Leave a Comment