Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘एनिमल 2’ को लेकर बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, वीडियो वायरल

By
On:

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की फिल्म 'एनिमल' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहना मिली थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता से 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर सवाल किया जा रहा है। आइए जानते हैं 'एनिमल 2' को लेकर क्या बोले बॉबी देओल। 

कब आ रही 'एनिमल 2'?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉबी देओल ब्लैक टीशर्ट और सिर पर कैप लगाए दिख रहे हैं। अभिनेता को फैंस का अभिवादन स्वीकार करते देखा जा सकता है। इसी दौरान किसी पैप्स ने एक्टर से पूछा कि 'एनिमल 2' कब आ रही है? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कब आ रही है। फिर पैप्स ने कहा कि वो इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अंत में बॉबी अपनी कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं। 

क्या बोले नेटिजंस? 

इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'एनिमल 2' शानदार होगी। दूसरे यूजर ने कहा कि एनिमल मूवी जल्द रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अन्य यूजर्स बॉबी देओल के लुक को पंसद कर रहे हैं और लाल दिल वाला इमोजी बनाकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

बॉबी देओल का वर्कफ्रंंट

बॉबी देओल हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं। इस समय अभिनेता 'हरि हरि वीर मल्लु' फिल्म से सुर्खियों में हैं, जो सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। इससे पहले उन्हें ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था। इसके अलावा वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल ने बाबा निराला का रोल किया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News