Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bobby Deol On Dharmendra:मैं अपने पापा को मरते नहीं देख सकता बॉबी देओल फूट फूटकर रो पड़े धर्मेंद्र के डेथ सीन ने तोड़ दिया दिल

By
On:

Bobby Deol On Dharmendra: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। चौबीस नवंबर को नवासी वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके जाने से देओल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंतिम संस्कार के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ही पिता को खोने के दर्द में बेसुध होकर रोते दिखे। धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉबी से जुड़ा एक भावुक किस्सा एक बार फिर याद किया जा रहा है।

बॉबी देओल का दर्द पिता के डेथ सीन ने रुला दिया था

यह किस्सा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से जुड़ा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक अहम किरदार निभाया था। फिल्म में दिखाए गए उनके मौत के सीन ने बॉबी देओल को अंदर तक हिला दिया था। बॉबी ने खुद बताया था कि वह यह सीन देख ही नहीं पाए। जैसे ही थिएटर में यह सीन शुरू हुआ, बॉबी उठकर बाहर चले गए और फूट फूटकर रोने लगे। उनके मुताबिक वह अपने पिता को यूं टूटते बिगड़ते नहीं देख सकते थे।

बॉबी हमेशा पिता धर्मेंद्र के बेहद करीब रहे

बॉबी देओल कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनका अपने पिता से रिश्ता बेहद भावुक है। चाहे धर्मेंद्र की सेहत खराब हुई हो या किसी फिल्म का दुखद सीन, दोनों बेटों ने हमेशा अपने दिल की नर्मी जाहिर की है। पिता की सेहत बिगड़ने पर भी बॉबी और सनी दोनों बेहद भावुक हो जाते थे। अब जब धर्मेंद्र सच में दुनिया से चले गए हैं, देओल परिवार का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

ट्रायल शो में टूट गए थे बॉबी देओल करण जौहर भी हैरान

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रायल शो के दौरान करण जौहर ने बताया था कि बॉबी देओल अचानक थिएटर से बाहर चले गए और रोने लगे। बॉबी ने कहा कि वह अपने पिता का डेथ सीन बर्दाश्त ही नहीं कर पाए। इसी तरह उनकी मां भी बॉबी देओल की फिल्म एनिमल में बॉबी का डेथ सीन नहीं देख पाईं। परिवार की यह भावनात्मक जुड़ाव आज धर्मेंद्र के निधन के बाद और भी गहरा महसूस हो रहा है।

Read Also:भारत की बेटियों का जलवा महिला कबड्डी टीम ने लगातार दूसरी बार जीता वर्ल्ड कप पीएम मोदी ने दी बधाई

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी

धर्मेंद्र की आखिरी ऑन स्क्रीन झलक अब दर्शकों को क्रिसमस ईव पर मिलेगी। वे फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। धर्मेंद्र इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं। पच्चीस दिसंबर दो हजार पच्चीस को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और यह उनके चाहने वालों के लिए एक भावुक विदाई भी होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News