Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

उल्टापानी में दिखा अनोखा नज़ारा: केंद्रीय मंत्री शिवराज के सामने उल्टी दिशा में बही नाव

By
On:

अंबिकापुर। मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने यहां सांसद-विधायकों की क्लास लेने के बाद मैनपाट के टूरिस्ट स्पॉट्स का भ्रमण किया। वे रहस्यमयी स्थल उल्टापानी पहुंचे। यहां उन्होंने पानी में कागज की नाव डाली तो वह उल्टी दिशा (चढ़ान की ओर) में बहने लगी। जब वे इसी जगह पर एसपी की कार में सवार हुए तो वह भी उल्टी दिशा में चलने लगी। इसका उन्होंने लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़।’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैनपाट प्राकृतिक रूप से खूबसूरत तो है ही, साथ में यहां रहस्यमयी स्थल भी हैं। उल्टापानी जैसी चीज मैंने पहली बार देखा। यह चमत्कार (Mainpat Ultapani) है। वैज्ञानिक रीजन क्या है, इसका पता करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थल को संजोने के अलावा इसे प्रचारित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उल्टापानी में नाव बहाकर बचपन की याद ताजा हो गई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी बातचीत की। महिलाओं को उन्होंने लखपति दीदी बनाने की बात भी कही।

लगाया सिंदूर का पौधा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उल्टापानी (Mainpat Ultapani) का लुत्फ उठाने के बाद उन्होंने यहां सिंदूर के पौधे का रोपण किया।

इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, विनोद तावड़े, भारत सिंह सिसोदिया, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News