BMW iX Flow Car – दुनियाभर में ऑटो सेक्टर में कई इनोवेशन हो रहे हैं, जो लोगों को चौंका रहे हैं। हाईटेक टेक्नोलॉजी के इस दौर में ऐसे प्रयोग हो रहे हैं, जिनके बारे में हम कुछ सालों पहले कल्पना भी नहीं कर सकते थे। अब लग्जरी व्हीकल बनाने वाली कंपनी BMW ने दुनिया की पहले ऐसी कार बनाई है, जो एक क्लिक में अपना रंग बदल देती है। यहां जानें दुनिया की पहली कलर चेंजिंग कार के बारे में विस्तार से –
यह भी पढ़े – Top 5 Maruti Car – मारुती की ये 5 सबसे धसू कारे, जिसे खरीदने के लिए मर रहे लोग,
ऐसे रंग बदल देती है कार
BMW iX Flow आखिर अपना रंग अपना कलर कैसे बदल लेती है, इस बात को शायद हर कोई जानना चाहता है। दरअसल BMW iX Flow में रंग बदलने का काम इलेक्ट्रिक सिग्नल से जरिए होता है, जिसे इलेक्ट्रोफोरेटिक टेक्नोलॉजी कहते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस टेक्नोलॉजी के लिए खास ऊर्जा की भी जरूरत नहीं होती है।
एक क्लिक में ब्लैक से व्हाइट हो जाती है कार
फिलहाल BMW iX Flow में कलर बदलने के लिए अधिक कलर ऑप्शन नहीं दिए गए हैं। BMW iX Flow अभी दो कलर बदल सकते हैं, जो ब्लैक और वाइट ही है। हालांकि इस तकनीक के जरिए भविष्य में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि और भी रंगों को शामिल किया जा सकता है।
चलता फिरता सिनेमाघर लगती है ये कार
यह भी पढ़े – Solar Generators – बार बार बिजली जाने से है तो घर लाये बिना खर्च के घर लाये ये सोलर गेनेटर्स,
BMW iX Flow के इंटीरियर बेहद खास बनाया गया है। यह कार एक चलता फिरता थिएटर लगती है। 32 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस 3डी साउंड सिस्टम से लैस BMW iX Flow के अंदर कई एडवांस सुविधाएं दी गई है। रियर पैसेंजर के लिए इसमें 32 इंच की सिनेमा स्क्रीन दी गई है, जो कि बेहतरीन साउंड सिस्टम से लैस है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.