Bluetooth Headphones: ईयरफोन, ईयरबड्स या फिर नेकबैंड हम चाहे कोई भी साउंड डिवाइस लगा लें, उसमें वो कंफर्ट नहीं मिलता, जो हमें एक ब्लूटूथ हेडफोन देता है। ब्लूटूथ हेडफोन को हम बड़े ही रिलैक्स होकर अपने कानों में लगाते हैं और आराम से अपना काम करते हुए गाने सुनते हैं। इन Headphone की खासियत यह होती है कि ये सॉफ्ट कुशन्ड होते हैं, जो कामों को कम चुभते हैं। इसके अलावा बात करें इनकी साउंड क्वालिटी की तो, वो ईयरबड्स या ईयरफोन से कई गुना बेहतर होती है।
इस हैडफ़ोन से भीड़ में भी होगी क्लियर बात, दमदार है साउंड क्वालिटी में गाना सुन झूम उठेंगे आप
चलिए अब ब्लूटूथ हेडफोन के बारे में और विस्तृत रूप से जानते हैं। दरअसल ब्लूटूथ हेडफोन हमें रिच, क्रिस्प बेस रिस्पॉन्स के साथ सिग्नेचर साउंड और वार्म ब्राइट टोन देता है, जिसकी वजह से इसकी साउंड एंड म्यूजिक क्वालिटी काफी जबरदस्त होती है। ये एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए होते हैं और ड्राइवर बिल्ट-इन सब-वूफर के साथ आते हैं। एक अच्छे ब्लूटूथ हेडफोन की प्लेटाइम 10 घंटे से लेकर 70 घंटे तक की होती है।
Bluetooth Headphones: धांसू साउंड क्वालिटी से लेकर लंबी बैटरी लाइफ तक मिलेगी
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बैटरी लाइफ को लेकर हम हमेशा चिंतित रहते हैं। अच्छी क्वालिटी वाले हेडफोन की खासियत ही यही है कि इनमें आपको बैटरी लाइफ काफी जबरदस्त मिलेगी। साथ ही इनमें से कुछ वॉटरप्रूफ भी होते हैं।
बोट के इस हेडफोन को बहुत ही बढ़िया माना जाता है। इसे फुल चार्ज करने पर लगभग 65 घंटे तक का लॉन्ग लास्टिंग प्लेटाइम मिलता है। इसे आप एंड्रॉयड के साथ ही आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें इन-बिल्ट माइक और वॉइस असिस्टेंट कंट्रोल जैसे स्पेशल फीचर्स हैं। इसे आप म्यूजिक और गेमिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Bluetooth Headphones Price: Rs 4,499
सॉफ्ट पैडेड ईयर कुशन के साथ इसbluetooth headset का डिजाइन काफी बढ़िया है। इसमें फिजिकल नॉइस कैंसलेशन की सुविधा है। इस हेडफोन का 40mm वाला ड्राइवर साउंड के साथ ही बेस को भी बूस्ट करने में मदद करता है। यह वायरलेस हेडफोन माइक के साथ आता है। Bluetooth Headphones Price: Rs 599
ऑन ईयर स्टाइल वाले इस ब्लूटूथ हेडफोन को आप गेमिंग और अन्य एंटरटेनमेंट का मजा लेने के लिए ट्राय कर सकते हैं। हेडफोन का डिजाइन काफी यूनिक है। हेडफोन के हेडबैंड को आप कंफर्ट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह हेडफोन माइक्रोफोन के साथ आ रहा है और इसका वजन काफी हल्का है। इसमें वॉल्यूम और अन्य कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस हेडफोन से आपको बेहतरीन और कमाल की साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें स्टीरियो साउंड भी दिया गया है। Bluetooth Headphones Price: Rs 2,899
बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए आप इन्फिनिटी के इस bluetooth headset को ट्राय कर सकते हैं। इसमें आपको इमर्सिव साउंड के साथ 72 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है। इस हेडफोन में 36mm का साउंड ड्राइवर लगा हुआ है, जो एचडी और बढ़िया साउंड एक्सपीरियंस देता है। यह हेडफोन डीप बेस आउटपुट को सपोर्ट करता है। Bluetooth Headphones Price: Rs 1,799
इस हैडफ़ोन से भीड़ में भी होगी क्लियर बात, दमदार है साउंड क्वालिटी में गाना सुन झूम उठेंगे आप
फेमस ब्रांड बोट के इस हेडफोन की साउंड और बेस क्वालिटी दोनों दमदार है। शानदार बैटरी लाइफ के लिए इसमें 300mAh की बैटरी लगी हुई है। बेहतरीन म्यूजिक के लिए इसमें 40mm डायनामिक ड्राइवर लगा हुआ है। यह वजन में हल्का और सॉफ्ट कुशन के साथ आता है। इस bluetooth headset को फुल चार्ज करके आप 15 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। Bluetooth Headphones Price: Rs 1,499
FAQ: Bluetooth Headphones
1. ब्लूटूथ हेडफ़ोन के लिए कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है?
भारत में सर्वश्रेष्ठ ब्लूटूथ हेडफोन ब्रांड की सूची निम्नलिखित है:
- बौल्ट ऑडियो प्रोबेस कर्व.
- बोट रॉकर्स.
- सोनी WI-XB400.
- इन्फिनिटी (जेबीएल) ग्लाइड 120.
- फिलिप्स हेडफोन.
2. शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ हेडफ़ोन कौन से हैं?
5 सर्वश्रेष्ठ हेडफ़ोन ब्रांड ये हैं:
- एप्पल।
- सेन्हाइज़र।
- सोनी।
- बोट।
- जेबीएल।
3. नंबर 1 ईयरफोन ब्रांड कौन सा है?
नंबर 1 ईयरफोन ब्रांड Boat Nirvana है।
यह भी पढ़े : Today Gold Silver Price: सोने की गिरावट देख सराफा बाजार मची भीड़, जानिए 22 से 24 कैरेट का रेट,