Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिजरी गांव में खूनी खेल, पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या के बाद तनाव, पुलिस बल ने संभाली कमान

By
On:

सागर: एमपी के सागर जिले में खूनी संषर्घ में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बिजरी गांव में पुरानी रंजिश के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे उनकी जान जा चुकी थी। इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।

सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के बिजरी गांव में शुक्रवार देर रात लोधी समाज के दो परिवारों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। बातचीत और हो हल्ला से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव लोधी बाहुल्य है। यहां पर भागीरथ लोधी का गांव के लिए दूसरे लोधी परिवार से पुराना झगड़ा चल रहा है। शुक्रवार रात को किसी बात पर फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला इतना बड़ा के सामने वाले पक्ष ने भागीरथ लोधी व उनके बेटे राजकुमार लोधी पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पूरे इलाके में सन्नाटा, पुलिस बल तैनात

बंडा SDOP प्रदीप वाल्मिकी सहित थाना प्रभारी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल लेकर गांव पहुंच गए थे। इधर जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया उनकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है। गांव के लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News