Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

द्वार पूजा के समय खूनी विवाद, मिर्जापुर में साढू ने की साढू की हत्या

By
On:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब द्वार पूजा के समय किसी बात को लेकर ससुराल में आए एक साढू ने अपने सगे साढू की हत्या कर दी. मामला जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

साले के लड़की की शादी में शामिल होने देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के रहने वाले जितेंद्र विश्वकर्मा और प्रयागराज के हाटा गांव के रहने वाले कृष्णकांत आए थे. रिश्ते में दोनों सगे साढू हैं. साले सूखीलाल के लड़की की बरात जैसे द्वार पर पहुंची और द्वारपूजा होने लगी तो इस दौरान किसी बात को लेकर छोटे साढू कृष्णकांत ने बड़े साढू जितेंद्र विश्वकर्मा के सिर पर बांस से ताबड़तोड़ वार कर दिया. घायल होने पर बरात में अफरा- तफरी मच गई.

सिर पर लगी थी गंभीर चोट
जितेंद्र को लहूलुहान हालत में पीएचसी सर्रोंई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बड़े साढू की मौत से बरात की खुशी मातम में बदल गई. पीएचसी सर्रोंई के डॉ महेंद्र चौधरी ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट थी. ब्लिडिंग काफी होने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि बरात में आए एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को मार दिया था. रिश्ते में दोनों साढू हैं. वारदात को अंजाम देने वाला साढ़ू मौके से फरार हो गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News