कितना जहरीला होता है केंचुए जैसा दिखने वाला Saanp, नाम है Blind Snake  

By
On:
Follow Us

Blind Snake Saanpआम तौर पर आप सभी साँपों से वाकिफ हैं और उनकी प्रजातियों के बारे में भी काफी कुछ जानते हैं, खैर ऐसा सभी के साथ नहीं होता है क्यूंकि कुछ लोग ही ऐसे हैं जो की साँपों को देखना और उनके बारे में जानना पसंद करते हैं।  लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो की जी सांप का नाम सुनते ही हक्के बक्के रह जाते हैं।

मगर सांपों के बारे में जानकारी होनी एक अच्छी चीज है क्यूंकि आप किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हो सकते हैं। अब हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिलकुल केंचुए के समान दिखता है।  

ये है ख़ास प्रजाति का सांप | Blind Snake 

हम जिस सांप की बात कर रहे हैं वो असल में दिखने में पूरी तरह केंचुए की तरह होता है । और इसे ब्लाइंड स्नेक नाम से जाना जाता है। और इसका पूरा नाम ‘ब्रह्मिनी ब्लाइंड स्नेक’ है। 

खैर इस सांप को इंडोटाइफ्लॉप्स ब्रामिनियस (Indotyphlops braminus) नाम से भी जाना जाता है जो की इसका वैज्ञानिक नाम है। अगर ये सांप आपके सामने आ जाए तो आप इसे केंचुआ समझने की भूल कर सकते हैं। 

इस तरह कर सकते हैं अंतर | Blind Snake 

बेहद करीब से देखने पर इसके शरीर पर छोटी धारियां दिखाई देंगी, जो केंचुए से अलग होती हैं. इसकी पूंछ नुकीली होती है. इसके सिर के पास दो छोटे डॉट्स जैसे होते हैं. इनकी आंखों पर एक कवर होता है, यानि इंडोटाइफ्लॉप्स ब्रामिनियस सांप लगभग अंधे होते हैं. इन्हें न तो कुछ दिखता है और न ही उजाले का पता चलता है.

कितना जहरीला होता है | Blind Snake 

वैसे तो सांप खतरनाक होते हैं. किसी में प्राणहारी जहर होता है तो कुछ बड़े और बिना जहर वाले सांप अपनी कुंडली से ही शिकार की हड्डियां तोड़ने में सक्षम होते हैं. ब्लाइंड स्नेक बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता है. आप इसे अपने लिए जरा भी खतरनाक नहीं मान सकते हैं |

यह आमतौर पर लार्वा, अंडे और चींटियों को खाते हैं. ये सांप ज्यादातर अफ्रीका और एशिया में पाए जाते हैं. खास बात यह है कि ये सिर्फ मादा होते हैं और अकेले ही बच्चे पैदा कर सकते हैं. ये एक साथ 8 अंडे दे सकती हैं.

Source – Internet

Leave a Comment