blind murder:भाभी ने देवर की हत्या के लिए दी थी दो हजार रुपए की सुपारी

By
On:
Follow Us

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपी भाभी फरार

बैतूल: कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है ,जिसमें मृतक की भाभी ने ही अपने भाई से करवाई थी हत्या।आरोपी भाभी ने अपने भाई को हत्या के लिए दो हजार रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।अभी आरोपी भाभी फरार है ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि दिनांक 27.04.2024 को कोतवाली थाना में सूचना प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मलियाढ़ाना में श्यामा उईके के खेत की बंधिया के नीचे जला हुआ पड़ा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी एव थाना प्रभारी कोतवाली व चौकी प्रभारी खेड़ी अपने स्टाफ के साथ एवं एफएसएल टीम के घटना स्थल पर पहुंचे थे।

घटना स्थल पर पाया गया कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीबन 30 वर्ष का शव अध जली अवस्था में पड़ा है ।अज्ञात मृतक के शिनाख्तगी हेतू पर्याप्त प्रयास किये गये किन्तु अज्ञात मृतक का चेहरा एवं शरीर में कोई भी पहचान हेतू साक्ष्य नही होने से शिनाख्तगी नही हो पा रही थी। अज्ञात मृतक की हत्या अज्ञात आरोपियो के द्वारा किया जाना पाया जाने पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रं. 460/24 धारा 302, 201 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात मृतक की शिनाख्त हेतू थाना क्षेत्र एवं जिले में हुलिया के अनुसार प्रयास किये गये । गुम हुये व्यक्तियो के संबंध में गुमशुदा व्यक्तियो के परिजनो से लगातार पूछताछ करने पर पाया गया कि थाना झल्लार अन्तर्गत ग्राम गाडागोहान से एक व्यक्ति शंकर दाहीकर गांव की शादी से दिनांक 25.04.2024 से गुम है। उक्त गुमशुदा के परिजनो से पूछताछ करने पर दिखायी गयी मृतक की फोटो को पहचानने से इंकार कर दिया गया। आनलाईन दर्ज गुम इंसान में लगी शंकर दाहीकर की फोटो का मिलान अज्ञात मृतक की फोटो से किया गया पुनः गुमशुदा शंकर के परिजनो से मिलकर उनके ब्लड सैम्पल को लेकर मृतक के प्रजर्व किये गये प्रदर्शों का मिलान कराये जानो हेतू डीएनए परीक्षण कराया गया।

जो मृतक शंकर दाहीकर का होना पाया गया। उक्त परीक्षण के बाद अज्ञात आरोपी के संबंध में विवेचना करने पर पाया गया कि मृतक शंकर दहीकर की भाभी मनीता से शंकर दाहीकर का वाद विवाद होता रहता था मृतक शंकर की भाभी ने उसके भाई आरोपी संदीप दाहीकर को शंकर की हत्या करने के लिये कहा और दिनांक 25.04.2024 को आरोपी संदीप दाहीकर अपने साथी नीलेश चौहान दोनो निवासी कास्या बर्रा थाना झल्लार जिला बैतूल के ग्राम गाडागोहान शादी में गये हुये थे ।

मृतक की भाभी मनीता ने 2000 रूपये संदीप को देकर हत्या करने के लिये कहा तो आरोपी संदीप ने अपने साथी निलेश के साथ मृतक शंकर को अपने साथ शराब पीने के बहाने ले जा कर घटना स्थल में कमर में पहने अपने बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी थी ।उसके बाद आरोपियो ने रास्ते में एक बाटल में खरीदकर लाये और पेट्रोल को डालकर शंकर दहीकर के शव में आग लगाकर जला कर भाग गये । आरोपी महाराष्ट्र काम करने के लिये चले गये थे।

दोनो आरोपियो को महाराष्ट्र से अभिरक्षा में लाकर पूछताछ उपरांत दिनांक 19.10.2024 को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की भाभी मनीता फरार है।

गिरफ्तार आरोपी में संदीप दाहीकर पिता मोंग्या दाहीकर जाति कोरकू उम्र 20 साल निवासी बर्रा कास्या थाना झल्लार 02. नीलेश पिता धूमधा चौहान जाति कोरकू उम्र 20 साल निवासी बर्रा कास्या थाना झल्लार ।मामले में आरोपी मनीता पति हीरा जी दाहीकर निवासी गडागोहान थाना झल्लार अभी फरार है ।

संपूर्ण कार्यवाही एसडीओपी शालिनी परस्ते, निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि
राकेश सरेयाम, सउनि प्रवीण पचौरी, सउनि दिलीप टांडेकर थाना झल्लार, प्रआर 52 ब्रिजेश रघुवंशी, 677 दीपक कटीयार, आर. 01 रोहित नवरेती, आर 30 ओमकार, आर. 355 सोनू सूर्यवंशी, आर. 695 अभिषेक, आर. मनोज इवने थाना भैंसदेही, आर. 650 उज्जवल, 432 दुर्गेश वर्मा, म.आर. 51 निर्मला, एवं सायबर सेल, एफएसएल टीम की विशेष भूमिका रही है।