परिजनों ने मुलताई थाने में की शिकायत
बैतूल– प्रभात पट्टन में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र ने स्कूल के शिक्षक पर रात में छात्रावास में पहुंचकर जूतों से उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय(JNV) में कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्र निवासी घोड़ाडोंगरी ने थाना प्रभारी मुलताई को संबोधित आवेदन पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में दिया है। छात्र ने आवेदन में बताया कि बीते 29 मार्च को रात में खाना खाने के बाद हाउस में विद्यार्थियों की हाजिरी ले रहा था। उसी दौरान दूसरे हाउस का विद्यार्थी पीड़ित छात्र के हाउस में आया था।
उसी दौरान शिक्षक श्री गुर्जर आए और उन्होंने दूसरे हाउस से आए विद्यार्थी से पूछा कि इस हाउस में तुम्हें किसने बुलाया है तो विद्यार्थी ने पीड़ित द्वारा हाउस में बुलाने की बात कही। जबकि मैंने उस विद्यार्थी को नहीं बुलाया था। विद्यार्थी की बात सुनने पर शिक्षक श्री गुर्जर ने मेरी बात सुने बिना बेरहमी से मेरे साथ जूतों से मारपीट कर अपशब्दों का प्रयोग किया। छात्र ने शिकायत में अन्य शिक्षकों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है।

छात्र ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी फोन पर पिता को दी। जानकारी मिलने पर बीते एक अप्रैल को पिता जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभातपट्टन पहुंचे। पुत्र ने शिक्षक द्वारा की गई मारपीट के निशान दिखाए। जिसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को आवेदन सौंपकर शिक्षकों द्वारा उनके पुत्र को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है।
छात्र के पिता ने शिक्षक श्री गुर्जर पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। पुत्र को अपने साथ गृह ग्राम लेकर आए। उसके बाद 2 अप्रैल को घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में शिकायत की। रविवार को छात्र अपने पिता के साथ मुलताई पुलिस थाना पहुंचा और थाना प्रभारी सुनील लाटा को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। साथ ही घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में दिए गए आवेदन की फोटो प्रति भी सौपी।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन के प्राचार्य राजेश वानखेडे का कहना है कि
छात्र के पिता के आवेदन की जांच की गई है। जांच में इतिहास विषय के शिक्षक एसएल गुर्जर द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने की पुष्टि हुई है। शिक्षक श्री गुर्जर को मेमोरेंडम जारी कर भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होने की चेतावनी दी है।
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
Absolutely loved reading this!
Great job, keep it up!
This article is a gem.