Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Black+Decker Washing Machine: 10 साल की वारंटी के साथ ख़रीदे ये नई वाशिंग मशीन,

By
On:

Black+Decker Washing Machine: क्या आप किसी एसी और वाशिंग मशीन की तलाश में है। अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे ने बताने जा रहे है जिसने भारत में अपनी washing machine और AC को लॉन्च किया है। इस कंपनी का नाम BLACK +DECKER है, जिसने टॉप लोड वॉशिंग मशीन और 2 टन की क्षमता वाले एसी को लॉन्च किया है। इसे आप 3 जून से भारतीय मार्केट से ऑफलाइन और ऑनलाइन (अमेजन और फ्लिपकार्ट)साइट पर आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़े – 5-Door Mahindra Thar – मार्केट में आते ही Jimny तो देगी टक्कर  

Black+Decker Washing Machine

सबसे पहले बात करें इस कंपनी के वाशिंग मशीन की तो यह दो फ्रंट लोड मॉडल्स में लॉन्च किए गए हैं जो 6 किलो और 8 किलो की कैपिसिटी के साथ हैं। वहीं, एक 7.5 किलो वाला मॉडल भी लॉन्च किया गया है जो टॉप लोड के साथ आता है। इनके डिजाइन भी काफी बेहतरीन बनाए गए है, जिसमें आपको BLDC मोटर लगी हुई मिल सकती है। साथ ही यह एडवांस्ड टब के साथ लगाया गया है। Black+Decker Washing Machine इसके अलावा इसे ट्रिपल वेलोसिटी जेट सिस्टम के साथ पेश किया गया है। जिसे बिल्ट-इन हीटर, फैब्रिक स्मार्ट वॉश प्रोग्राम्स और हाइजीनिक ड्रम क्लीन जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया हैं। वारंटी की बात करें तो इसमें 10 साल की मोटर वारंटी, 2 साल की कॉन्प्रीहेंसिव और 5 साल की मेन बोर्ड वारंटी का सपोर्ट भी दिया गया है।

Black+Decker Washing Machine और Air Conditioner

अब बात करें एयर कंडीशनर की तो कंपनी ने 1.5 टन और 2 टन वाले एसी को लॉन्च किया हैं। आपको बता दें कि 1.5 टन वाले एसी को दो मॉडल्स में पेश किया गया है। जिनके डिजाइन काफी सिंपल और सुंदर तरीके से बनाया गया है। इसके साथ ही इनमें इंफिनिटी इंपेलर, CAD सेंसर, 4-इन-1 कन्वर्टिबल और R32 इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध किए गए हैं।

यह भी पढ़े – Exercise Plan In 1965 – 58 साल पहले ऐसा था ब्रूस ली का ट्रेनिंग प्लान, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल  

इसके मिलने वाले वारंटी की बात करें तो कंपनी इसे 10 साल की मोटर वारंटी, 2 साल की कॉन्प्रीहेंसिव वारंटी, 5 साल की PCB वारंटी, 10 साल का पार्ट सपोर्ट भी दिया गया है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमत नहीं बताई हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जरूर बताया जा रहा है कि आप इन गैजेट्स को 3 जून से खरीद सकेंगे। अगर आप बढ़िया ऑप्शन में ये गैजेट्स देख रहे थे तो इससे अच्छा खरीदने का विकल्प आपको और कहीं भी नहीं मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News