Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Black Mamba Saanp – ये है इतना खतरनाक सांप, जिसके सिर्फ 2 बूँद जहर से चली जाती है जान  

By
On:

Black Mamba Saanpदुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते है और इनमे से कुछ जहरीले होते हैं तो कुछ ऐसे ही होते हैं लेकिन जब जहरीले सांपो की बात की जाए तो चुनिंदा सांप का ही जिक्र होता है जिनमे पहले पायदान पर तो किंग कोबरा ही लेकिन एक सांप और है जिसके जहर की सिर्फ 2 बूँद ही किसी इंसान की जान लेने के लिए काफी होती है। उस सांप का नाम है ब्लैक माम्बा(Black Mamba)  इसे भी दुनिया के सबसे खतरनाक सापो में गिना जाता है। बाते करें सांपों की अफ्रिकन मांबा प्रजाति की तो ये बेहद खतरनाक होते हैं. ब्लैक मांबा (डेंड्रोस्पिस पॉलीलेपिस)  सांप की प्रजाति अपने बड़े आकार, तेज और बेहद घातक जहर के लिए जानी जाती है. अफ्रीका का यह सांप सबसे खतरनाक सांपों में से एक है.

Black Mamba Saanp – ये है इतना खतरनाक सांप

औसत ब्लैक माम्बा 2-2.5 मीटर (6.6-8.2 फीट) लंबा होता है. इसकी अधिकतम लंबाई 4.3 मीटर (14 फीट) है. अपने नाम के बावजूद इस सांप का रंग काला नहीं होता. इसके बजाय, इसका रंग ग्रे से गहरे भूरे रंग का होता है. वास्तल में इसके जबड़े का रंग काला होता है. हरे मांबा और अन्य सांपों के मुंह सफेद होते हैं.

ब्लैक माम्बा चट्टानी सवाना और तराई के जंगलों में पाया जाता है. अन्य मांबा प्रजातियों के विपरीत, ब्लैक मांबा मुख्य रूप से जमीन पर रहना पसंद करता है. यह अक्सर दीमक के टीले या खोखले पेड़ों में सोता है. सबसे तेज सांपों में से एक, यह 12 मील (19 किमी) प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से रेंग सकता है. ब्लैक माम्बा आमतौर पर 6 से 20 अंडे देती है.

Black Mamba Saanp – ये है इतना खतरनाक सांप

ब्लैक माम्बा आमतौर पर शर्मीला और घबराया हुआ होता है और यह खतरों से बचने के लिए अपनी अविश्वसनीय स्पीड का इस्तेमाल करता है. यह अपने शिकार पर पीछे से बेहद तेज गति में हमला करता है. एक बार ब्लैक माम्बा हमला करने के बाद अपने शिकार को बार-बार डंसता है.

ब्लैक मांबा इतना जहरीला होता है कि इसके जहर की दो बूंद ही इंसान को मौत की नींद सुला सकती है. इसका जहर इंसानों की तंत्रिका तंत्र और हृदय दोनों को बेअसर कर देती हैं.

हालांकि यह सालाना केवल कुछ ही मौतों के लिए जिम्मेदार है और इंसानों पर अकारण हमला नहीं करता. जंगली में ब्लैक मांबा आमतौर पर कम से कम 11 साल जीवित रहते हैं, जबकि कैद में रहने वालों की उम्र 20 साल से अधिक होती है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Black Mamba Saanp – ये है इतना खतरनाक सांप, जिसके सिर्फ 2 बूँद जहर से चली जाती है जान  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News