Search E-Paper WhatsApp

Black Diamond Apple – ब्लैक डायमंड एप्पल से किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा, बिकता है 500 रुपये किलो,

By
On:

Black Diamond Apple – ब्लैक डायमंड एप्पल से किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा, बिकता है 500 रुपये किलो,

Black Diamond Apple – ब्लैक डायमंड एप्पल से किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा, बिकता है 500 रुपये किलो, किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ब्लैक डायमंड एप्पल काफी महँगा होता है ऐसे में अगर जो कोई किसान इसकी खेती करता है वह लाखो में खेलता है आईये जानते है इस फल की खासियत।

ये भी पढ़े – Tata Punch 2024 – कम बजट में लग्जरी फीचर्स के साथ दस्तक देगी Tata की न्यू Punch, कीमत?

ब्लैक डायमंड एप्पल इन इलाकों में पाया जाता है

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ये फल एक बेहद ही दुर्लभ किस्म है, इसे कहीं भी नहीं उगाया जा सकता है, इसके पेड़ बेहद ही ठंडे इलाकों में पाए जाते हैं और देखने में यह सेब गहरे काले रंग या गरहे काले बैंगनी रंग के होते है और इसमें कई सारे गुण पाए जाते है जिसकी वजह से यह फल काफी कीमती होते है इस ब्लैक डायमंड एप्पल के एक पीस की कीमत 500 से 1000 रुपये होती है।

ब्लैक डायमंड एप्पल की खेती कहा होती है

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की ब्लैक डायमंड एप्पल की खेती बेहद ठंडी जगहों पर उगाया जाता है अब तक इसकी खेती सिर्फ भूटान या तिब्बत की पहाड़ियों में ही की जाती है, जहां की जलवायु परिस्थितियां इसके लिए पूरी तरह सटीक बैठती हैं और इस फल को वहा के स्थानिय निवासी इसे ‘हुआ निउ’ के नाम से जानते हैं वही हम आपको बता दे की काले सेब को समुद्रतल से काफी ऊंचाई पर पहाड़ियों में उगाया जाता है।

ये भी पढ़े – Xiaomi 14 Ultra Launch – इन धाकड़ फीचर्स के साथ मार्किट में जल्द धूम मचाएगा Xiaomi का न्यू फ़ोन,

ब्लैक डायमंड एप्पल की खासियत

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की काले सेब में कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से काफी महँगा बिकता है, इस फल में विटामिन और खनिजों के अलावा कई जरूरी पोषक तत्व पाये जाते है, इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के और विभिन्न बी विटामिन होते हैं, जैसे थायमिन (बी1), राइबोफ्लेविन (बी2), और नियासिन (बी3) और तो और इन काले सेब में एंटीबैक्टीरियल गुण, एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन-ए भी भरपूर होता है, वही इस फल का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है, यह फल को काने से शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल किया जा सकता है इसीलिए इस फल की कई जगह पर बेहद डिमांड होती है पर ये फल काफी ज्यादा महंगा होने के कारण इसे कई लोग नहीं खरीद पाते है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News