Search E-Paper WhatsApp

BJYM – भास्कर-आशु की जोड़ी ने युवाओं में भरा जोश

By
On:

कार्यक्रम में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब

बैतूल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के प्रथम नगर आगमन को लेकर युवा मोर्चा ने खासी तैयारियां की थी। खासतौर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे और जिले के उभरते युवा नेता अमरसिंह आशु किलेदार की जोड़ी ने युवाओं में जोश भर दिया।

श्री पंवार के आगमन को लेकर छिंदवाड़ा की सीमा खत्म होते ही जैसे ही उन्होंने बैतूल जिले की सीमा में प्रवेश किया तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूरे समय युवा मोर्चा में खासा उत्साह देखा गया और जमकर नारेबाजी हुई।

श्री पंवार के आगमन को लेकर युवा नेता आशु किलेदार ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें 51 किलो फूलों की माला पहनाई गई। भाजपा की राजनीति में किलेदार परिवार का प्रारंभ से ही योगदान रहा है। अब इस परिवार की तीसरी पीढ़ी से उभरते हुए युवा नेता आशु किलेदार की राजनीति में जोरदार दस्तक हुई। उनके राजनीति में आने से युवाओं में भी खासा उत्साह और उमंग दिखाई दिया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News