Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BJP विरोधियों का स्वागत, सीनियर्स आगे आएं: शिवसेना-मनसे गठबंधन पर बोले आदित्य ठाकरे

By
On:

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मेल-मिलाप और गठजोड़ को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसे आगे बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए. मीडिया से बातचीत के में आदित्य ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विरोधी बीजेपी का विरोध करने वाले किसी भी शख्स का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर सीनियर लोगों को आगे आना चाहिए. पार्टी को लेकर स्पष्टता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हम वहीं हैं, जहां हम पहले थे. हमारा कदम देश, महाराष्ट्र और समाज की बेहतरी के लिए है. हम उन लोगों का खुले दिल से स्वागत करते हैं, जो महाराष्ट्र विरोधी भारतीय जनता पार्टी और (एकनाथ) शिंदे के खिलाफ हैं.पिछले महीने, चचेरे भाई उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संभावित सुलह के बारे में अटकलों को हवा दी थी. उन्होंने संकेत दिया था कि वे मामूली मुद्दों को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के हुए अलगाव के बाद हाथ मिला सकते हैं. उस समय उद्धव ने एक शर्त रखी थी कि राज ठाकरे का बीजेपी या शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ कोई संबंध नहीं होना चाहिए.

मराठी लोगों के लिए हो जाएंगे एकजुट

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि मराठी भाषी लोगों के हितों के लिए एकजुट होना मुश्किल नहीं है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह छोटी-मोटी लड़ाइयों को किनारे रखने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को शामिल न किया जाए.इसी हफ्ते मनसे के वरिष्ठ नेता संदीप देशपांडे ने कहा था कि राज ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन पर तभी विचार करेंगे, जब कोई ठोस प्रस्ताव सामने रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए उनके पिछले प्रयासों को भरोसेमंद संगठन के रूप में नहीं देखा गया था. उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच संभावित गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. दोनों पार्टियों की ओर से दी गई प्रतिक्रियाओं से इस अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजनीति की दिशा बदल सकती है. एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन इस मामले में कोई अहम फैसला नहीं लिया गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News