Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BJP MLA : ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, अब भाजपा विधायकों को कॉल करके राष्ट्रीय अध्यक्ष  के नाम पर मांग रहे रुपये 

By
On:

आमला विधायक योगेश पंडाग्रे को आया कॉल, सवा लाख की रखी डिमांड 

BJP MLA – बैतूल जिले के आमला से भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से मंत्री बनाने के बहाने सवा लाख रुपये की मांग की गई। कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फर्जी बात करवाई। शक होने पर विधायक ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से संपर्क किया और फिर बैतूल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कानपुर से किया गिरफ्तार 

मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया और बुधवार को बैतूल ले आई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने पंडाग्रे के अलावा अन्य विधायकों को भी मंत्री बनाने का लालच देकर संपर्क किया है। आरोपी ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि उसने विधायक से पैसे नहीं मांगे, यह एक गलतफहमी है, और वह अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा।

खुद को बताया भाजपा का पदाधिकारी 

आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे

आमला के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बताया कि तीन-चार दिन पहले, करीब साढ़े 11 बजे, मुझे एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आपसे बात करना चाहते हैं। उसने दोपहर 2 बजे के बाद फोन के पास रहने को कहा और अपना नंबर सेव करने के लिए कहा। शाम 4 बजे फिर से कॉल आया और उसने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आपसे बात करना चाहते हैं। मैंने बात की और उधर से कहा गया कि 10 तारीख को दिल्ली आकर मुझसे मिलिए।

मंत्री बनाने के नाम पर पैसों की मांग | BJP MLA 

उसने कहा कि हमारे पास आगे का कुछ प्लान है जिसमें आप शामिल होइए और कुछ सहयोग भी करिए। उसने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होने वाला है और आपको मंत्री बनवा दिया जाएगा। आंध्र प्रदेश में एक आयोजन हो रहा है, इसलिए उसमें सवा लाख रुपये का सहयोग करने की बात कही गई। वहां से एक क्यूआर कोड भी भेजा गया।

शक होते ही किया भाजपा दफ्तर में संपर्क

योगेश पंडाग्रे कहते हैं की आवाज से ऐसा लगा कि यह एक फेक कॉल है। मुझे शक हुआ तो मैंने फोन रखते ही भाजपा दफ्तर में संपर्क किया और बताया कि कुछ फेक कॉल आ रहे हैं, विधायकों को प्रलोभन देकर रुपयों की मांग की जा रही है। मुझे वहां से कहा गया कि तत्काल केस दर्ज करवाकर एफआईआर की कॉपी दिल्ली भेजें। मैंने वैसा ही किया। मैंने उसे कैश देने की बात कहते हुए दो-तीन दिन तक बातचीत में उलझाए रखा। इसके बाद, मंगलवार को उस व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार किया गया।

इस पुरे मामले को लेकर बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि विधायक ने 4 अगस्त को इस मामले की शिकायत बैतूल गंज पुलिस स्टेशन में की थी। पुलिस ने कॉलर के नंबर की जांच की और पता चला कि यह नंबर कानपुर का है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की और एक टीम कानपुर भेजी। वहां जालौन, उत्तर प्रदेश के निवासी नीरज सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार कर बैतूल के सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News