Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ट्रेन में BJP नेता की मां की अस्थियां चोरी, चोर रंगे हाथों गिरफ्तार

By
On:

इंदौर।  इंदौर से लक्ष्मीनगर रेलवे स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। ट्रेन की बोगी एस-2 से उनकी मां अस्थियां चुरा ली गई, लेकिन इसी वक्त देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई और चोर को रंगे हाथों पकड़ा लिया गया।

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी रविवार यानी 20 जुलाई को दोपहर में हरिद्वार जाने के लिए लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस से रवाना हुए। उनके साथ परिवार के 8 अन्य लोग भी थे। देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि मैं और मेरा परिवार योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन की एस-2 बोगी में सवार था। उन्होंने बताया कि ये घटना 20 और 21 जुलाई की रात मुरैना और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के बीच हुई। नेता की मां की अस्थियां ही चुरा ली, ट्रेन में बदमाश ने उठाया कलश, नींद खुली तो पकड़ाया
बीजेपी नेता के अनुसार चोर ट्रेन एस-4 बोगी से अंदर आया था। वारदात को अंजाम देने के बाद एस-1 कोच में चला गया था। वहां भी उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसके एस-2 कोच में आया और सामान वाशरूम में फेंक दिया। वापस वह हमारे पास आ गया।

ऐसे पकड़ा गया बदमाश

बीजेपी नेता ने आगे बताया कि बदमाश झोला निकालकर जाने लगा, इसी वक्त मेरी नींद खुल गई तो मैंने उसे पकड़ लिया। शोर होने की वजह से अन्य यात्री भी जाग गए और उसकी पिटाई भी की। बाद में उसे आगरा जीआरपी के हवाले कर दिया गया। उन्होंन बताया है कि वे सोमवार यानी 21 जुलाई को हरिद्वार पहुंचे हैं और मंगलवार को अस्थियां विसर्जित करेंगे।

मां को क्या जबाव देता

देवेंद्र ईनाणी ने कहा कि बदमाश मेरी मां की अस्थियां ले जाता तो मैं मां को क्या जवाब देता। मेरे साथ मां की अस्थियों के अलावा फैमिली के 3 अन्य लोगों की भी अस्थियां थीं। जिन्हें विसर्जित करने हम हरिद्वार जा रहे थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News