BJP Candidate List BMC: मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे इन चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत दिखाते हुए 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक माने जा रहे हैं, क्योंकि करीब पांच साल बाद मुंबई की सत्ता का फैसला जनता करेगी।
बीएमसी चुनाव 2026 क्यों हैं सबसे खास
इस बार के बीएमसी चुनाव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कराया जा रहा है। 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा और 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। खास बात यह है कि करीब 20 साल बाद ठाकरे बंधु एक साथ चुनावी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। हर पार्टी मुंबई की सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
बीजेपी की पहली लिस्ट से साफ हुआ बड़ा प्लान
बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर साफ कर दिया है कि पार्टी बीएमसी चुनाव को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। इस सूची में अनुभवी नेताओं के साथ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने हर इलाके की जातीय, सामाजिक और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखकर टिकट बांटे हैं, ताकि हर वार्ड में मजबूत दावेदारी पेश की जा सके।
जानिए किस वार्ड से किसे मिला टिकट
बीजेपी की लिस्ट में कई चर्चित नाम शामिल हैं। वार्ड नंबर 2 से तेजस्वी घोसालकर, वार्ड 7 से गणेश खंकर, वार्ड 10 से जितेंद्र पटेल, वार्ड 13 से रानी त्रिवेदी और वार्ड 14 से सीमा शिंदे को मैदान में उतारा गया है। वार्ड 37 से प्रतिभा शिंदे, वार्ड 46 से योगिता कोली, वार्ड 52 से प्रीति सटाम, वार्ड 60 से सयाली कुलकर्णी और वार्ड 68 से रोहन राठौड़ को टिकट दिया गया है। वर्ली इलाके के वार्ड 195 से राजेश कांगणे को उम्मीदवार बनाया गया है।
एनसीपी और अन्य दलों की रणनीति
इस बार मुंबई में बीजेपी और एनसीपी के बीच कोई गठबंधन नहीं है। नवाब मलिक के नेतृत्व में एनसीपी अकेले चुनाव लड़ रही है। चर्चा है कि मलिक परिवार के कुछ सदस्य भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं शिवसेना शिंदे गुट, कांग्रेस और ठाकरे गुट की मौजूदगी ने मुकाबले को और ज्यादा रोचक बना दिया है।
Read Also:Apple Shopping Bonanza Sale: iPhone 17 से लेकर MacBook तक भारी छूट का मौका
मतदान की तारीख और आगे क्या होगा
मुंबई के साथ साथ महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी गठबंधन को बड़ी सफलता मिली थी। अब सभी की नजरें बीएमसी चुनाव पर टिकी हैं। आने वाले दिनों में बाकी पार्टियों की उम्मीदवार सूची सामने आने के बाद चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।





