Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BJP : भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित, 22 युवाओं को मिला स्थान

By
On:

बैतूल – भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला की सहमति से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है।

कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 1 महामंत्री, 4 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 2 सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री, 2 सह कार्यालय मंत्री, 1 मीडिया प्रभारी, 1 सह मीडिया प्रभारी, 1 सोशल मीडिया प्रभारी, 2 सह सोशल मीडिया प्रभारी, 1 रिसर्च एवं प्लानिंग और 1 सह रिसर्च एवं प्लानिंग नियुक्त किए गए है।

कार्यकारिणी में जिन युवा नेताओं को स्थान मिला है, उनमें उपाध्यक्ष अंकित कड़वे दुनावा, विक्रम गीद आठनेर, शैलू राठौर आमला, योगेश उइके कोठी बाजार, महामंत्री अंशुल राजपूत, मंत्री आदर्श मालवीय पाढर, सतीश कड़वे बैतूल, अंचल भार्गव मुलताई, प्रदीप चौहान आमला, कोषाध्यक्ष में प्रांजल धुर्वे बैतूल, सह कोषाध्यक्ष नितेश काले मासोद, बाबू सिंह सारनी, कार्यालय मंत्री आशीष कोड़ले मुलताई, सह कार्यालय मंत्री शुभम साबले कोठीबाजार, मीडिया प्रभारी अंकुश सातनकर, सह मीडिया प्रभारी सागर शेषकर, सोशल मीडिया राहुल बडकुले बैतूल, सह सोशल मीडिया प्रभारी देव नागले, राहुल धोटे, रिसर्च एवं प्लानिंग प्रशांत चंदेलकर, सह रिसर्च एवं प्लानिंग हर्ष भावसार शामिल है। 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News