Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Birth Certificate – सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल होगा ये दस्तावेज 

By
On:

नियम बदलने से अब सिर्फ एक डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

Birth Certificateएजुकेशन इंस्टिट्यूट से लेकर मैरिज रजिस्ट्रेशन तक अब अलग अलग डॉक्यूमेंटेशन का झंझट खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्यूंकि ये सभी काम अब सिर्फ सिंगल डॉक्यूमेंट से पूरे हो जाएंगे। दरअसल नया नियम जो की अक्टूबर में लागू होने वाला है उसमे कानून संशोधित होने से अब सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट को ही सिंगल डॉक्यूमेंट के तौर में इस्तेमाल किया जाएगा। 

राष्ट्रपति ने लगाई मुहर | Birth Certificate 

संसद ने मॉनसून सत्र में बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन (संशोधन) अधिनियम 2023 पारित किया था और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 11 अगस्त को इस पर मुहर लगा दी थी. रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक, बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन (संशोधन) अधिनियम, 2023 की धारा 1 की उप-धारा (2) के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए, केंद्र सरकार यह सूचित करती है कि एक अक्टूबर, 2023 को अधिनियम के प्रावधान लागू हो जाएंगे.’ 

बर्थ सर्टिफिकेट होगा सिंगल डॉक्यूमेंट 

अधिनियम लागू होने से एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या पासपोर्ट के लिए आवेदन और मैरिज रजिस्ट्रेशन जैसे कई अन्य कामों और सर्विसेज के लिए बर्थ सर्टिफिकेट को सिंगल डॉक्युमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

बढ़ेगी अहमियत | Birth Certificate 

इस नए संशोधन के बाद बर्थ सर्टिफिकेट की अहमियत बढ़ जाएगी. साथ ही जन्म एवं मृत्यु का राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर डेटा बेस बनाने में भी आसानी होगी. इसके अलावा नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं ज्यादा बेहतर तरीके से डिलीवर हो सकेगी | 

होंगे ये फायदे 

इस कानून के लागू होने से सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि डेथ और बर्थ सर्टिफिकेट डिजिटली मिल सकेगा. अभी लोगों को हार्ड कॉपी मिलती है. कई बार तो लोगों को हफ्तों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. फिलहाल आधार को ही हर जगह आईडी कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसी से बाकी दस्तावेजों को लिंक कराना पड़ता है. अब यह काम बर्थ सर्टिफिकेट करेगा, जो जन्म एवं मृत्यु के लिए हर जगह आईडी के तौर पर काम आएगा। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News