Billi aur Saanp Ka Video : हैरान कर देगा ये वीडियो जब बिल्ली को किस करने लगा सांप, बिल्ली ने भी दिया ऐसा जवाब  

By
On:
Follow Us

Billi aur Saanp Ka Videoआज कल इंटरनेट के माध्यम से हमें कई ऐसे वीडियो देखने मिलते है जो काफी हैरान करने वाले होते है कई वीडियो हमें गुदगुदाते है तो कई वीडियो हमें हैरान भी कर देते है और सख्ते में डाल देते  है ऐसे में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा  सकता है की एक बिल्ली के पास के सांप आ जाता है और बिल्ली के मुँह के पास आता है वीडियो देख कर तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे सांप बिल्ली को किस करना चाह रहा है लेकिन ये बात बिल्ली को जरा भी रास नहीं आती है और अपने पंजे से झपट देती है और सांप भी वहां से भागता नजर आता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। 

बिल्ली के पास आया सांप 

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बिल्ली आराम से बैठी है कि तभी खतरनाक सांप उसके करीब पहुंच गया. वो अपने शरीर का आधा हिस्सा हवा में उठाकर बिल्ली की तरफ बढ़ने लगा, मानो उसे किस करना चाहता हो. इधर बिल्ली भी उससे अनजान यहां वहां देख रही है. हालांकि चंद लम्हे बाद बिल्ली सांप को देखती है. अब फ्रेम में जो कुछ नजर के सामने आया किसी को हिला देगा.

वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल बिल्ली ने खतरा महसूस होने पर तुरंत सांप को पंजे के नीचे दबा लिया. बिल्ली और सांप का ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर meowcat_happypet नाम के पेज भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment