Billi Aur Murge Ka Video – सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे से जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो को देखना काफी पसंद किया जाता है। अब होता ये हैं की ये वीडियो या तो काफी खतरनाक होते हैं या फिर काफी मजेदार होते हैं।
अब अगर हम बात करें मजेदार वीडियो की तो सकते हैं की इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बिल्ली का बच्चा मजे से मुर्गे की पीठ पर बैठ कर सैर करते हुए नजर आ रहा है।
बिल्ली और मुर्गे का प्यार भरा वीडियो | Billi Aur Murge Ka Video
इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ ये वीडियो बेहद क्यूट नजर आता है, वीडियो में आपको एक मुर्गा और एक बिल्ली का बच्चा नजर आएंगे. छोटी सी बिल्ली उछल-उछल पर मुर्गे की पीठ पर चढ़ने की कोशिश करती है. बिल्ली किसी तरह से मुर्गे की पीठ पर चढ़ती है और मुर्गे की सवारी करती नजर आती है |
वीडियो को देख ऐसा लगता है जैसे मुर्गे और बिल्ली के बीच कोई गहरा नाता हो. दरअसल, ये मुर्गा बिल्ली के बच्चे को अपने पीठ पर लाद कर रास्ता पार कराता है.
वायरल हो रहा है वीडियो | Billi Aur Murge Ka Video
मुर्गे और बिल्ली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर 4 लाख 31 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.