Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिलासपुर पुलिस की अनोखी पहल, “आओ संवारे कल अपना” अभियान के तहत समर कैंप का आयोजन

By
On:

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। सिटी कोतवाली थाना परिसर में "आओ संवारे कल अपना" अभियान के तहत एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में चेतना कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एएसपी राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अक्षय प्रमोद सब्दरा, थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे, मिस सीमा वर्मा, समाजसेवी चंचल सलूजा, आर्यन तिवारी, गजेंद्र सिंह एवं मुकेश गंगवानी की विशेष भूमिका रही। समर कैंप के दौरान "चेतना" विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। छोटे बच्चों की श्रेणी में प्रथम स्थान- तरनिजा साहू द्वितीय स्थान- आयुष्मान तृतीय स्थान- आशिका तिवारी बड़े बच्चों की श्रेणी में अन्नया सॉ काजल गुप्ता ऋषिका देवांगन चंदन कुमार रहे। 

विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उनका मनोबल एवं आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, सभी ने इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि थाना परिसर में इस प्रकार के रचनात्मक एवं जागरूकता संबंधी आयोजन होते रहने चाहिए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटी कोतवाली थाने के टीआई विवेक कुमार पांडे, एएसआई चंदन सिंह मरकाम, बसंत साहू, सीता साहू, गजेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, सौखी लाल वर्मा, कृष्ण कुमार पांडे, शंकर दास महंत एवं समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। इस प्रकार के आयोजन जहां पुलिस एवं समाज के बीच सहयोग एवं विश्वास की मजबूत कड़ी साबित हुए, वहीं आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन और भी मजबूत होते नजर आ रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News