Bikes Under 2 Lakhs – दमदार माइलेज के साथ 2 लाख के अंदर पाए ये तीन धाकड़ मोटरसाइकिलें,
Bikes Under 2 Lakhs – भारत में समय एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च हो रही हैं, जिसमें कई ऐसी बाइक्स हैं, जो काफी कम समय में खूब फेमस हुईं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। ऐसी तीन हाइ परफॉर्मेंस बाइक के बारे में जो 2 लाख रुपये के बजट में फिट बैठेंग।
ये भी पढ़े – Royal Enfield Himalayan 452 vs Himalayan 411 – जानिए किस बाइक में है कितना दम, जाने पूरी डिटेल्स,
Royal Enfield Hunter 350
इस लिस्ट में यह रॉयल एनफील्ड का दूसरा मॉडल है। हंटर 350 बाइक में 349cc वाला सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व, SOHC, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 20.2bhp की पावर और 27Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। साथ ही Hunter 350 को दो वेरिएंट मेट्रो और रेट्रो में लॉन्च किया गया है। हंटर कम समय में रॉयन एनफील्ड की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक है।
Royal Enfield Classic 350
2 लाख के अंदर मिलने वाली बाइक की लिस्ट में Classic 350 का आता है। इंजन की बात करें तो इसमें सेम वही Meteor वाला लॉन्ग स्ट्रोक इंजन मिलता है । यह इंजन सिंगल और डुअल चैनल ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें 349.34 cc इंजन दिया गया है जो 20.21PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), दिल्ली है।
ये भी पढ़े – Mandi Bhav 07 November 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, फलों सब्जियों के भाव के मंडी भाव,
Yamaha FZ25
यामाहा FZ25 आक्रामक डिज़ाइन और पॉवरफुल 249cc एयर-कूल्ड इंजन से लैस है। यामाहा FZ25 को एक सच्चे स्ट्रीटफाइटर के रूप में देखा जाता है। केवल 2 लाख रुपये से कम कीमत पर, यह बाइक 20.8 बीएचपी की पावर और 20.1 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसको बाइको को आप विकेंड पर कई बाहर ट्रिप पर भी लेकर जा सकते हैं। इसका हल्का फ्रेम और फुर्तीला हैंडलिंग एक रोमांचक सवारी अनुभव सुनिश्चित करता है, जबकि एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक की आधुनिक अपील को बढ़ाते हैं।