सड़क पर सबकी टिकी निगाहें
Bike Wale Ka Jugaad – इंटरनेट पर कई वीडियो मिलते हैं, जिनमें अनोखे जुगाड़ का दिखावा होता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने बाइक पर सड़क पर चलते हुए देसी हेलमेट पहना है। उसका जुगाड़ी हेलमेट देखकर आपकी हंसी निकलेगी। यह वीडियो 7 लाख से अधिक बार देखा गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Iron Rod Making Video – फैक्ट्री में ऐसे तैयार होती है गर्म लोहे से रॉड
हेलमेट की जगह पाइप | Bike Wale Ka Jugaad
वीडियो RVCJ Media नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसमें दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति बाइक चला रहा है और पीछे एक और व्यक्ति बैठा है। दूसरे व्यक्ति ने अनोखे तरीके से हेलमेट की जगह पाइप अपने सिर पर लगाया है। वह बड़ी भीड़ वाली सड़क पर आसानी से बाइक चला रहा है। पाइप वाले हेलमेट से उसका सिर और गर्दन भी ढक गए हैं। वीडियो कैप्शन में पूछा गया है, ‘कितने तेजस्वी लोग हैं?’ शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को लगभग साढ़े सात लाख लोग देख चुके हैं.
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Car Ka Video – गहरे पानी के ऊपर से गुजरी तेज रफ़्तार कार