बाइक चालक ने बारिश से खुद को बचाने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो, ट्विटर अकाउंट @PicturesFoIder पर अक्सर चौंकाने वाले वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स को बारिश में एक अनोखी स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है. अनोखी इसलिए क्योंकि उसने अपनी स्कूटी को खास तरीके से मॉडिफाई किया हुआ है.
ये भी पढ़े- MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक! भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
बारिश के दिनों में स्कूटी चलाना आसान नहीं होता है. एक तो पूरा भीग जाते हैं, ऊपर से सामने कुछ दिखाई भी नहीं देता. लेकिन जिनके पास कार नहीं होती और मजबूरन स्कूटी चलानी पड़ती है, उनके लिए एक जुगाड़ सामने आया है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने बारिश से बचने के लिए अपनी स्कूटी को ही मॉडिफाई कर लिया है (Bike with shade viral video). इस जुगाड़ से वो बिना पूरी तरह भीगे स्कूटी चला सकता है. लेकिन लोगों के कमेंट्स पढ़कर लगता है कि शायद वो उसके आइडिया से बहुत प्रभावित नहीं हैं.
ये भी पढ़े- बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बदकिस्तम हीरो! जिसने दीं 40 फ्लॉप फिल्में
बाइक चालक ने बारिश से खुद को बचाने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो
Who thought this was a good idea 😭 pic.twitter.com/ttnqCuFljk
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) June 23, 2024
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स ने अपनी स्कूटी पर एक गोल कैनवास की छतरी लगा रखी है. इस गोल छतरी के नीचे वो स्कूटी की सीट पर बैठा है. ये छतरी उसे पूरी तरह से कवर कर लेती है. जिसके बाद वो बारिश में भी आराम से स्कूटी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, उसके पैर भीगते हुए नजर आ रहे हैं.
अगर आप इस छतरी को देखेंगे तो बारिश से बचने का ये जुगाड़ आपको अच्छा जरूर लगेगा, लेकिन इसमें सबसे बड़ी कमी ये है कि सामने वाले प्लास्टिक को साफ करने के लिए कोई वाइपर नहीं लगा है. जिसकी मदद से पानी को हटाया जा सकता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक शख्स का कहना है कि ये आइडिया बहुत अच्छा है और इंसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं एक शख्स ने कहा कि ये आइडिया अच्छा है, बस सामने में एक वाइपर लगा लेना चाहिए. कई लोगों को ये आइडिया बकवास भी लगा.
3 thoughts on “बाइक चालक ने बारिश से खुद को बचाने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो”
Comments are closed.