सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई चिंता
Bike Par Jugaad – देश दुनिया में जुगाड़ बाज लोगों की कमी नहीं है अक्सर ऐसे लोग खुद तो खुद की जान जोखिम में डालते ही है साथ में दूसरों की भी जान की फ़िक्र नहीं करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने जुगाड़ सेट करके पुरे परिवार को बाइक पर बैठाला हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक बाइक पर चार लोग बैठे हुए हैं। दरअसल शख्स टंकी पर बैठकर मोटरसाइकिल चला रहा है, वहीं महिला बिल्कुल आखिर में बस किसी तरह बाइक बैठी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, उसने अपनी गोद में लड़की को भी बैठा रखा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wali Car – ये है बेस मॉडल कार को टॉप बनाने का तगड़ा Jugaad
कुछ ने की तारीफ तो कुछ ने जताई चिंता | Bike Par Jugaad
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर के जहाँ कुछ लोग इस शख्स के साहस की दाद दे रहे हैं तो वही कुछ लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं ,क्यूंकि इस तरह की लापरवाही से नुक्सान भी हो सकता है। खैर सोशल मीडिया पर दौर है और इस तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Bike Par Jugaad
बाइक पर पूरा परिवार बैठालने वाले इस जुगाड़ू वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @purnia_parivar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 12.1 मिलियन (1 करोड़ से अधिक) व्यूज और 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिरकिया भी दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Sher Aur Giraffe Ka Video – अकेले जिराफ़ पर टूट पड़े ढेरों शेर देखें वीडियो





