Bike Me Saanp – पेट्रोल की टंकी के पास छिपे दीवड़ सांप का रेस्क्यू 

By
On:
Follow Us

देखें सांप के रेस्क्यू का वीडियो 

Bike Me Saanpसोशल मीडिया पर आए दिन साँपों से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इनमे कई तरह की प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं मगर इनमे से कुछ इतने खतरनाक होते हैं की अगर ये किसी को भी डस लें और उन्हें समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।

हर सांप की अपनी अपनी अलग खासियत होती है। जैसे की हम बात  करें हाल ही में बैतूल के विकास नगर इलाके में निकले सांप की जिसका नाम दीवड़ है ये एक तरह से वाईपर सांप की ही प्रजाति है। ये भी काफी हद तक जहरीला होता है और एक बात और इसे खतरनाक बनाती है वो ये है की  इसके बारे में भ्रांति है कि इसके केवल फुफकारने से ही मानव शरीर की त्वचा फटने लगती है पर वास्तव में ऐसा नहीं होता ।

बाइक में छिपे सांप का रेस्क्यू | Bike Me Saanp 

सांप अक्सर ऐसी जगह छिपने के लिए ढूंढते हैं जहाँ वो खुद को सुरक्षित रख सकें यही कारण है की सांप का रेस्क्यू करने में काफी परेशानी होती है।

अब इन दिनों विकास नगर से ऐसे ही एक रेस्क्यू से जुड़ा वीडियो सामने आया है जहाँ एक दीवड़ सांप बाइक में लगी पेट्रोल टंकी के नीचे छिप जैसे ही इसकी भनक बाइक मालिक को लगी तो उसने तुरंत सांप के रेस्क्यू के लिए सर्प विशेषज्ञ को बुलाया जिसके बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। 

सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू | Bike Me Saanp 

बाइक में छिपे सांप का रेस्क्यू सर्प विशेषज्ञ गुलाम भाई ने किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक में छिपा ये सांप दीवड़ प्रजाति का है और एक प्रकार का वाईपर है। ये सांप जहरीला भी होता है। 

Source – Internet 

Leave a Comment