Jugaad Video: बंदे ने इंजीनियर जुगाड़ से पैर के पास लगा डाला एक्सीलेटर, देख आप भी हो जाओगे दंग,
Jugaad Video: बंदे ने इंजीनियर जुगाड़ से पैर के पास लगा डाला एक्सीलेटर, देख आप भी हो जाओगे दंग, इस वाले जुगाड़ ने तो बाइक लवर को भी झटका दे दिया है। क्योंकि बंदे ने बाइक को रफ्तार देने वाले एक्सीलेटर को जुगाड़ से ऐसी जगह लगा दिया कि कार चलाने वाले भी बोलेंगे – क्या ही तो दिमाग लगाया है, हाली में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बन्दे ने मोटरसाइकिल के साथ ऐसा कारनामा कर दिया कि देखने वाले भी बोल रहे हैं- वाह वाह क्या बात है! दरअसल, शख्स ने कार एक्सीलेटर की तरह बाइक के एक्सीलेटर को भी पैर रखने वाली जगह पर लगा दिया। यह लोगो को इतना पसंद आ रहा है जिसे देख आप भी हो जाओगे दंग.
ये भी पढ़े – Animal Viral Video: गैंडों के झुंड को देख जंगल के राजा शेर की हुई बत्ती गुल, देखे Video…
यही वजह है कि इस करामाती जुगाड़ ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। बहुत से लोग तो बंदे के कमाल से इम्प्रेस भी हो गए हैं। उनका कहना है कि यह जुगाड़ दिव्यांग लोगों के बड़े काम का साबित हो सकता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Rdx Chhoti से 16 नवंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 49.8 मिलियन (लगभग 5 करोड़) व्यूज और 7 लाख 54 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इसके कैप्शन में लिखा- ब्रेक एक्सीलेटर। जब लोगों ने बंदे का हैरतअंगेज कारनामा देखा तो वह दंग रह गए।
बंदे ने इंजीनियर जुगाड़ से पैर के पास लगा डाला एक्सीलेटर
सैकड़ों यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा – भारत ऐसे ही नहीं चांद पर पहुंचा हर गली मोहल्ले में वैज्ञानिक भरें पड़े हैं। दूसरे ने कहा कि ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। वहीं अन्य यूजर्स ने जुगाड़ की तारीफ करते हुए शख्स को अवॉर्ड मिलने की बात कह दी।
1 thought on “Jugaad Video: बंदे ने इंजीनियर जुगाड़ से पैर के पास लगा डाला एक्सीलेटर, देख आप भी हो जाओगे दंग,”
Comments are closed.