Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bijli Girne Ka Video – वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के पीछे गिरी बिजली 

By
On:

कैमरे में कैद हो गई घटना 

Bijli Girne Ka Videoजब कभी बारिश का मौसम होता है तो तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और कई बार गिरने की भी घटनाएं सामने आती हैं। मगर बहुत कम ऐसा होता है की बिजली गिरने की घटना कैमरे में कैद हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने मिला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जहाँ एक वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और बायोलॉजिस्ट (wildlife expert and biologist) फ्लोरिडा (Florida) के एवरग्लेड्स सिटी में एक वीडियो रिकॉर्ड करते समय बिजली गिरने से पूरी तरह से फंस गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना पिछले हफ्ते की है जब 35 वर्षीय फॉरेस्ट गैलांटे साउथ फ्लोरिडा में अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट कर रहे थे। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गैलांटे वीडियो में एवरग्लेड्स में जांघों तक पानी में खड़े होकर कहते हैं, “हमें कुछ बेहतरीन शॉट मिल रहे हैं. खूबसूरत दिन. पानी साफ है. चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं. दिन के अंत में, हम आखिरी काम पर आते हैं जो हमें करना है, और बारिश शुरू हो जाती है… यह फ्लोरिडा है. यहां बारिश होती है |

हर समय बिजली चमकती है और गड़गड़ाहट होती है.’  कुछ ही सेकंड बाद, उनके ठीक बगल में बिजली गिरती है, जिससे वह झुक जाते हैं और पानी के अंदर चले जाते हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘मुझे चोट लगी, मैंने यह महसूस किया. हां, मैं मारा गया.. चोट लगी’  | 

Source – Internet     
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News