Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिहार की प्रचंड विजय ने बढ़ाया कार्यकर्ताओ में  उत्साह

By
On:

खबरवाणी

बिहार की प्रचंड विजय ने बढ़ाया कार्यकर्ताओ में  उत्साह

मिठाई खिलाकर व आतिशबाज़ी कर मनाया विजय उत्सव

नरसिंहपुर :- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नरसिंहपुर मे बिहार विधानसभा चुनाव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा एवं एनडीए गठबंधन को 200 से अधिक सीटों पर मिली प्रचंड जीत व महागठबंधन को 30 सीटों पर सिमटने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बड़ा दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष राम स्नेही पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर शुभकामनायें देकर व ढोल-नगाड़ों, जयकारों एवं आतिशबाज़ी के साथ जोरदार जश्न मनाया।

जिलाध्यक्ष राम स्नेही पाठक ने कहा की बिहार की जनता ने एक बार फिर भाजपा सहित एनडीए पर भरोसा जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अपनी मुहर लगाई है। यह सचमुच ऐतिहासिक जीत है। महागठबंधन बार-बार राम मंदिर को लेकर अनर्गल राजनीति करता था उन्होंने कहा कि यह नतीजे बताते हैं कि देश की जनता विकास, राष्ट्रवाद और आस्था—तीनों मुद्दों को महत्व देती है और ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती जो धार्मिक भावनाओं पर चोट करते हों।

इस दौरान पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News