बिहार की बेटी ने कुछ ऐसा गाया “मैं तेरे पांव की जूती ना…” गाना! जिसे सुन मंत्रमुग्ध हो गई पब्लिक, देखे वीडियो, बिहार की एक लड़की ने अपनी आवाज से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, इस लड़की ने सुपरहिट गाना “मैं तेरे पांव की जूती ना…” अपने खास अंदाज में गाया है. अगर आपने अभी तक इसे नहीं सुना है, तो नीचे दिया गया वीडियो जरूर देखें.
आप इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते समय “मैं तेरे पांव की जूती ना…” गाना काफी सुन रहे होंगे. दरअसल, ये गाना रील बनाने वालों द्वारा काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन जब बिहार की एक लड़की ने गाया, तो उनका वीडियो धूम मचा गया! जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में देखा जा सकता है कि बेगूसराय की ये लड़की “मैं तेरे पांव की जूती ना…” गाने को पूरे जोश के साथ गा रही हैं. उनकी आवाज इतनी सुरीली है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, इस गाने को जानी द्वारा कंपोज और लिखा गया है, जिसे ज्योति नूरा ने गाया है.
बेगूसराय की लड़की की आवाज में जादू है!
@Bihar_se_hai नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया – “बेगूसराय की कल्याणी मिश्रा की आवाज में जादू है, इंस्टाग्राम पर इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.” इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 37 हजार से ज्यादा व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, हजारों यूजर्स ने लड़की की तारीफ की है.
ये भी पढ़े- “दूध की रानी” कहलाती है इस नस्ल की बकरी! आज ही शुरू करे इसका पालन! हर महीने होगी लाखो की कमाई
बिहार की बेटियां कम हैं क्या…
दरअसल, ये क्लिप @kalyanimishraofficial_ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा – “आप लोग मुझे सपोर्ट करेंगे ना…अगर मैं आगे बढ़ना चाहूं.” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 44 लाख व्यूज और 5 लाख 42 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. और हां, 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा – “बिहार की बेटियां कम हैं क्या…” एक अन्य ने कहा – “अरे बहन, किसी की नजर न लगे आपको. वैसे, आपको बिहार की इस बेटी की आवाज कैसी लगी? कमेंट में जरूर लिखें.”