Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Elections 2025 LIVE: क्या महागठबंधन में सब ठीक नहीं? NDA में भी मची थी सीटों को लेकर खींचतान, जानें ताज़ा अपडेट

By
On:

Bihar Elections 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी महागठबंधन (Grand Alliance) के भीतर मतभेद की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं, NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीटों को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद अब शांति का माहौल है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा, जिनके लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

महागठबंधन में ‘फ्रेंडली फाइट’ की नौबत

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। RJD और कांग्रेस दोनों ने 8 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे इन सीटों पर “फ्रेंडली फाइट” होने की स्थिति बन गई है। ये सीटें हैं – वैशाली, लालगंज, राजापाकर, बछवारा, रोसेड़ा, तारापुर और कहलगांव।
पहले चरण के लिए RJD ने 72 सीटों, कांग्रेस ने 26 सीटों, वामपंथी दलों ने 21 सीटों, जबकि VIP पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

NDA में सुलझा सीटों का विवाद

दूसरी ओर, NDA में सीटों को लेकर जो खींचतान चल रही थी, वह अब खत्म हो गई है। जेडीयू और बीजेपी दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि जेडीयू ने पुराने नेताओं पर भरोसा जताया है। NDA अब चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से उतर चुका है और नेताओं की रैलियाँ शुरू हो चुकी हैं।

पासवान गुट ने छोड़ा महागठबंधन, अकेले लड़ेगा चुनाव

पशुपति पारस ने महागठबंधन से अलग होकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के बैनर तले अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग में उनकी अनदेखी की गई, इसलिए अब वे स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरेंगे। पारस की पार्टी ने फिलहाल 33 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने तेजस्वी को बताया महागठबंधन का सीएम चेहरा

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे। उन्होंने कहा कि “इसमें कोई शक नहीं कि तेजस्वी ही सीएम फेस हैं। चुनावी नामांकन के बाद ही प्रचार और रणनीति तेज होगी।”कांग्रेस का यह बयान RJD के भीतर और बाहर दोनों जगह एकता का संदेश देता है, हालांकि सीटों पर असहमति की खबरें अब भी सामने आ रही हैं।

Read Also:Petrol Diesel Price Today: जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट

नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे रैलियों की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से अपनी चुनावी रैलियाँ शुरू करेंगे। उनकी पहली रैली मुजफ्फरपुर में होगी। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार इस बार ‘विकास और स्थिरता’ के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग जिलों में जनसभाएँ करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News