Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Elections 2025: “पार्टी जो आदेश देगी, वही करूंगी” — बीजेपी में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर का पहला बयान

By
On:

Bihar Elections 2025: लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने साफ कहा कि वे पार्टी के आदेश के अनुसार ही काम करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से टिकट मिल सकता है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर का पहला बयान

बीजेपी में शामिल होते ही मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैंने राजनीति में आने का फैसला सत्ता के लिए नहीं बल्कि समाज सेवा के लिए किया है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि वे पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आदर्श हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि “मैं पार्टी की सिपाही हूं, आदेश वही चलेगा जो संगठन कहेगा।”

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तारीफ की

मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “दोनों नेता देश और राज्य के विकास के प्रतीक हैं। उनकी नीतियों और नेतृत्व ने मुझे प्रेरित किया है।”
ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं राजनीति में सत्ता पाने नहीं, बल्कि समाज की सेवा करने आई हूं। मुझे लगता है कि बीजेपी के माध्यम से मैं अपने क्षेत्र और बिहार की जनता के लिए कुछ कर पाऊंगी।”

“मैं मिथिला की बेटी हूं, मेरी आत्मा यहीं बसती है”

बीजेपी जॉइन करने के बाद मैथिली ठाकुर ने अपने दिल की बात भी रखी। उन्होंने कहा, “मैं मिथिला की बेटी हूं, मेरी आत्मा मिथिला में बसती है। यह मेरी मिट्टी है और मैं इसके लिए कुछ करना चाहती हूं।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “पार्टी जो आदेश देगी, वही करूंगी। मैंने राजनीति में कदम संगठन के निर्देशों पर रखा है।”

दरभंगा से मिल सकता है टिकट

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से टिकट मिलने की संभावना है। वे वहां की लोकप्रिय लोकगायिका हैं और मिथिला क्षेत्र में उनका व्यापक जनसमर्थन है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें मैदान में उतारकर मिथिलांचल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है।

Read Also:Vande Bharat ट्रेन ने दिखाया कमाल! 160 की स्पीड पर उड़ी भारतीय रेलवे की शान

बिहार चुनाव 2025 की तारीखें

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा। वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगी। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मैथिली ठाकुर के शामिल होने से पार्टी को मिथिला क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News