Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Election Results 2025: किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिले, जानिए पूरा हिसाब

By
On:

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और अब साफ हो गया है कि किस पार्टी को जनता ने कितना भरोसा दिया। वोट प्रतिशत के हिसाब से इस बार भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे रही, जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई। एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है।

एनडीए को मिला स्पष्ट जनादेश

14 नवंबर को हुई मतगणना के बाद तस्वीर साफ हुई कि एनडीए ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की। इस गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी रामविलास, हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दल शामिल रहे। वोट प्रतिशत के लिहाज से भाजपा ने सबसे अधिक वोट पाकर एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। वहीं जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) को भी मजबूत समर्थन मिला। एनडीए की जीत ने साफ संदेश दिया कि जनता ने विकास और स्थिर सरकार के पक्ष में अपना वोट दिया।

महागठबंधन को करारी हार

इस चुनाव में इंडिया महागठबंधन को मात्र 35 सीटों पर जीत मिली। आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों को उम्मीद से काफ़ी कम सीटें मिलीं। वोट प्रतिशत के हिसाब से महागठबंधन बीजेपी और एनडीए के सामने बहुत पीछे रह गया। विपक्ष के दावों और रैलियों के बावजूद मतदाताओं ने इस बार उन्हें सत्ता की कुर्सी से दूर रखा।

जनसुराज और वीआईपी का खाता नहीं खुला

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी जिसे एक तीसरे मोर्चे के रूप में बड़े चैलेंज के तौर पर देखा जा रहा था, वह चुनाव में कोई सीट नहीं जीत सकी। वहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी अपना खाता खोलने में असफल रही। बिहार के कई इलाकों में प्रचार के बावजूद जनता ने इन दोनों दलों को बहुत कम वोट दिए। यह साफ हो गया कि जनसुराज की बड़ी जनसभाओं के बावजूद वोट में तब्दील होने का समीकरण नहीं बन सका।

243 सीटों वाले चुनाव के आंकड़े

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर यह चुनाव अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच कराया गया। इस दौरान लगभग 45 राजनीतिक दलों और 1000 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बनाया। इस चुनाव में पहले चरण में 65.08 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग के आंकड़ों ने दिखाया कि जनता ने इस बार बढ़-चढ़कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।

Read Also:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए

किसे मिला कितना वोट प्रतिशत

अंतिम परिणाम और वोट शेयर के अनुसार भाजपा को सबसे अधिक वोट प्रतिशत मिला और वह नंबर वन पार्टी बनकर उभरी। जेडीयू को भी अच्छा-खासा वोट मिला जिससे एनडीए का आधार मजबूत हुआ। एलजेपी रामविलास को उम्मीद से बेहतर वोट हासिल हुए, जबकि आरजेडी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत पिछली बार की तुलना में गिरा। जनसुराज और वीआईपी की वोट हिस्सेदारी बेहद कम रही।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News