Bihar Election LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को लेकर ‘जंगलराज’ का मुद्दा दोबारा उठाया, जबकि गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं।
अमित शाह की तीन बड़ी रैलियां आज
आज गृह मंत्री अमित शाह एनडीए की ओर से तीन बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
- पहली रैली खगड़िया में दोपहर 1:45 बजे होगी।
- दूसरी रैली मुंगेर में 2:15 बजे निर्धारित है।
- तीसरी और अंतिम रैली नालंदा में शाम 3:45 बजे होगी।
अमित शाह की रैलियों में बड़ी भीड़ जुटने की संभावना है और वे लालू यादव परिवार पर सीधा हमला बोल सकते हैं।
पीएम मोदी का लालू पर तंज – “अब लालटेन नहीं, मोबाइल की रोशनी चाहिए”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा कि बिहार अब लालटेन के युग से बाहर निकल चुका है, अब लोगों को विकास और उजाले की राजनीति चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ‘जंगलराज’ और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और वह सुशासन और विकास के पक्ष में वोट देगी।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी मैदान में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बक्सर और फुलवारी शरीफ में दो चुनावी जनसभाएं करेंगे। वे लोगों से अपने 20 साल के विकास कार्यों का हवाला देकर वोट मांगेंगे। दूसरी ओर, तेजस्वी यादव लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और बेरोजगारी तथा महंगाई को मुद्दा बनाकर एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
Read Also:FATF ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी: ग्रे लिस्ट से बाहर होना मतलब आतंक को बढ़ावा देना नहीं
NDA के अन्य नेता भी उतरे मैदान में
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी आज मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा में रैलियां करेंगे। वहीं सम्राट चौधरी गोपालगंज, सीवान और नवादा में एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा की रणनीति साफ है—लालू यादव के जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद** के मुद्दे पर जनता को साधना।





