Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Election 2025 News: चुनाव आयोग ने पैसों और फ्रीबीज़ पर कसी लगाम, सभी एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश

By
On:

Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, चुनाव आयोग (ECI) ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने धनबल, शराब, नशे और फ्रीबीज़ (मुफ्त चीज़ों) के ज़रिए वोटरों को प्रभावित करने की कोशिशों पर सख्त निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं।

पैसों और फ्रीबीज़ के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसा, शराब या उपहार नहीं बांट सकता। इस पर निगरानी रखने के लिए सभी एनफोर्समेंट एजेंसियों, पुलिस और आयकर विभाग को सक्रिय कर दिया गया है। आयोग ने यह भी बताया कि खर्च पर्यवेक्षक (Expenditure Observers) को उनके-अपने क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है ताकि उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखी जा सके।

उड़न दस्ते और निगरानी टीम 24 घंटे सक्रिय

आयोग के अनुसार, सभी जिलों में फ्लाइंग स्क्वॉड, निगरानी दल और वीडियो निगरानी टीम लगातार 24 घंटे गश्त पर रहेंगे। इन टीमों का काम संदिग्ध गतिविधियों और वोट खरीद-फरोख्त की कोशिशों पर रोक लगाना है। किसी भी उम्मीदवार या दल द्वारा नियम तोड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अब तक ज़ब्त हुआ करोड़ों का माल

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल ₹33.97 करोड़ की नकदी, शराब, ड्रग्स और फ्रीबीज़ ज़ब्त की जा चुकी हैं। यह कार्रवाई चुनाव घोषणा के बाद से लगातार जारी है। आयोग ने कहा कि इन सख्त कदमों का मकसद “साफ-सुथरे और निष्पक्ष चुनाव” कराना है।

एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ा मुकाबला

बिहार में इस बार एनडीए (BJP, JDU, LJP, HAM, Rashtriya Lok Morcha) और इंडिया ब्लॉक (RJD, Congress, CPI, CPM, VIP) के बीच सीधा मुकाबला है। एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए बताया कि BJP और JDU 101-101 सीटों पर, LJP (रामविलास) 29 पर, जबकि HAM और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Read Also:Diwali Shopping in Delhi: दिल्ली में कपड़ों की शॉपिंग करनी है? इन मशहूर बाजारों में जरूर जाएं

निष्पक्ष चुनाव पर आयोग की सख्त नजर

चुनाव आयोग ने दोहराया कि बिहार में इस बार पैसे और फ्रीबीज़ की राजनीति नहीं चलेगी। हर जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी उम्मीदवार मतदाताओं को लालच देकर प्रभावित न कर सके। आयोग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि “लोकतंत्र की पवित्रता” बनाए रखने के लिए किसी भी उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News