Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Election 2025 LIVE: महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, तेजस्वी यादव पर सबकी निगाहें

By
On:

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। उससे पहले आज पटना में महागठबंधन (Grand Alliance) की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत भी बुधवार को पटना पहुंच चुके हैं और उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की।

सीट बंटवारे पर खींचतान के बीच बड़ा ऐलान संभव

पहले चरण के मतदान से पहले महागठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग को लेकर अंदरूनी मतभेद देखने को मिले हैं। हालांकि, आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस राजनीतिक तनाव को खत्म करने और एकजुटता का संदेश देने का मंच मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आज तेजस्वी यादव के नाम की औपचारिक घोषणा के साथ ही महागठबंधन अपने प्रचार अभियान की रणनीति भी साझा कर सकता है।

अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया

बुधवार को अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबले कोई बड़ी बात नहीं हैं।” वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तेजस्वी यादव के नाम पर चल रही अटकलों पर कहा,

“थोड़ा इंतजार कीजिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब साफ हो जाएगा।”

इन बयानों से साफ है कि कांग्रेस भी महागठबंधन में तालमेल बनाए रखने के पक्ष में है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थल पर लगे तेजस्वी यादव के पोस्टर

पटना में होने वाली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आयोजन स्थल पर तेजस्वी यादव की तस्वीरों वाले बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। इसे देखते हुए राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा और तेज हो गई है कि आज ही तेजस्वी को औपचारिक रूप से सीएम कैंडिडेट घोषित किया जाएगा।

Read Also:Assam Rifles Operations 2025: Assam Rifles ने नाकाम की आतंकी साजिशें: पूर्वोत्तर में कई हमले फेल, उग्रवादी संगठनों में मचा हड़कंप

भाजपा भी मैदान में उतरेगी पूरी ताकत के साथ

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कल बिहार के बेगूसराय और समस्तीपुर में चुनावी रैली करने वाले हैं। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी राज्य में कई रैलियां करेंगे। ऐसे में महागठबंधन की यह घोषणा चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News