Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Election 2025: पीएम मोदी और अमित शाह मैदान में, बीजेपी ने शुरू किया महा प्रचार अभियान

By
On:

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने इस बार प्रचार के लिए नया और आकर्षक मॉड्यूल तैयार किया है। पार्टी के सांसदों से लेकर मुख्यमंत्रियों तक को प्रचार में उतारा जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह खुद बिहार में चुनावी रण में उतरने वाले हैं।

बिहार में पीएम मोदी की 12 बड़ी जनसभाएं तय

बीजेपी के बिहार प्रभारी दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार बिहार में लगभग 10 से 12 जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली रैली समस्तीपुर में होगी, इसके बाद वे बेगूसराय जाएंगे, जहां 23 अक्टूबर को रोड शो करेंगे। इसी दिन वे भागलपुर, गया और सासाराम में भी जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री की सभाओं को लेकर बिहार बीजेपी ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पीएम मोदी का बिहार दौरा कार्यक्रम

पहले चरण से पहले प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को वे छपरा और पूर्वी चंपारण में रोड शो करेंगे। वहीं 3 नवंबर को पीएम का प्रचार अभियान पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया तक पहुंचेगा। माना जा रहा है कि उनकी सभाओं से बिहार में एनडीए को मजबूत बढ़त मिल सकती है।

अमित शाह की 25 रैलियां और 12 जनसभाएं

बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह भी बिहार चुनाव में पूरी ताकत से जुट गए हैं। अमित शाह राज्यभर में 25 रैलियां और 12 जनसभाएं करेंगे। उनका फोकस कार्यकर्ताओं में जोश भरना और एनडीए गठबंधन की एकजुटता बनाए रखना है। शाह की रैलियों के माध्यम से बिहार के हर क्षेत्र में बीजेपी का संदेश पहुंचाया जाएगा।

बड़े नेताओं की मौजूदगी से बढ़ेगा चुनावी तापमान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी प्रचार में हिस्सा लेंगे। इनकी मौजूदगी से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी। एनडीए की रणनीति है कि मोदी और शाह के साथ अन्य शीर्ष नेता भी चुनावी मैदान में उतरें ताकि विपक्षी गठबंधन को कड़ी टक्कर दी जा सके।

Read Also:Festival Recipe in Hindi: इस बार बनाएँ मलाईदार स्वादिष्ट खीर, मेहमान भी बार-बार मांगेंगे

बिहार में एनडीए का लक्ष्य — पूर्ण बहुमत

बीजेपी का लक्ष्य इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करना है। पार्टी लगातार “विकसित बिहार” के नारे के साथ जनता के बीच पहुंच रही है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बिहार के कई जिलों में मोदी-शाह की रैलियों को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News