Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Chunav 2025: “कांग्रेस की गर्दन पर छुरा रखकर RJD ने छीनी CM की कुर्सी” – औरंगाबाद में गरजे पीएम मोदी

By
On:

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग हुई। अब सभी दल दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज औरंगाबाद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने RJD और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सत्ता के लालच में इन लोगों ने बिहार को बार-बार धोखा दिया है।

कांग्रेस की गर्दन पर छुरा रखकर RJD ने छीनी सीएम उम्मीदवारी

पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, “RJD ने कांग्रेस की गर्दन पर छुरा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली।” मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि मोदी सरकार हर किसान को सालाना ₹6,000 देती है। अगर NDA सरकार फिर से बनती है, तो किसानों को ₹3,000 अतिरिक्त दिए जाएंगे, यानी अब उन्हें ₹9,000 सालाना सहायता मिलेगी। मोदी ने सवाल किया – जो अपने साथी को धोखा दे सकता है, वो बिहार की जनता के साथ कैसे सच्चा हो सकता है?

राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर बोले मोदी

औरंगाबाद की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे निभाया है। “मोदी ने कहा था राम मंदिर बनेगा – और बना। मोदी ने कहा था अनुच्छेद 370 हटेगा – और हटाया गया।” उन्होंने कहा कि आज वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना को लागू हुए 11 साल हो चुके हैं, जिससे लाखों सैनिक परिवारों को ₹1 लाख करोड़ से अधिक का लाभ मिला है।

जंगलराज बनाम सुशासन पर मोदी का वार

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने पहले चरण में जो मतदान किया, उसने दिखा दिया कि जनता अब जंगलराज नहीं, सुशासन चाहती है। उन्होंने कहा कि RJD और कांग्रेस के राज में नौकरी के बदले ज़मीन का खेल चलता था, और आज वही लोग बाहर आकर फिर से सत्ता पाना चाहते हैं। मोदी ने कहा, “पहले बूथ लूटे जाते थे, गोलियां चलती थीं, लेकिन अब लोकतंत्र और विकास की जीत हो रही है।”

माओवाद और अपराध पर सख्त रुख

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने नक्सलवाद और माओवादी आतंक को जड़ से खत्म किया है। आज बिहार में निवेश और रोज़गार का माहौल है। उन्होंने कहा कि “जंगलराज वाले फिर से कट्टा और फिरौती की राजनीति लाना चाहते हैं।” मोदी ने लोगों से अपील की कि बिहार को फिर से अंधकार में मत जाने दें।

Read Also:सिर्फ ₹64,999 में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter ‘n-First’, खराब सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस

योगी आदित्यनाथ ने भी साधा विपक्ष पर निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्सौल में रैली कर कहा कि “महागठबंधन गरीबों का राशन और युवाओं की नौकरी लूटना चाहता है।” उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और NDA के साथ है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News