Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है। हर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी बीच बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। यह बैठक न केवल पार्टी की रणनीति तय करेगी बल्कि एनडीए गठबंधन को भी मजबूती देगी।
बीजेपी ने बनाया बड़ा चुनावी खाका
24 सितंबर को बीजेपी हाईकमान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि वे भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह की दिल्ली में लंबी बैठक हुई थी, जिसमें चुनावी समीकरणों पर चर्चा हुई।
अक्टूबर के पहले हफ्ते में आएगा चुनावी ऐलान
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। चुनाव आयोग फिलहाल वोटर लिस्ट को फाइनल कर रहा है, जो 30 सितंबर तक आने की उम्मीद है। इसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनावी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार बिहार चुनाव दो चरणों में करवाए जा सकते हैं।
बूथ स्तर तक मजबूत होगी बीजेपी
बीजेपी का फोकस इस बार बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर है। अमित शाह पार्टी नेताओं को साफ संदेश देंगे कि केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है। साथ ही स्थानीय मुद्दों पर जोर देना होगा, ताकि विपक्षी पार्टियों को टक्कर दी जा सके।
NDA सरकार की उपलब्धियां होंगी चुनावी हथियार
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं को पिछले पांच साल की NDA सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इसमें महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, सड़क व इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और कानून-व्यवस्था की मजबूती जैसे मुद्दे शामिल हैं। रोजगार सृजन पर भी जोर दिया जाएगा, जिससे विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया जा सके।
यह भी पढ़िए:मध्यप्रदेश OBC आरक्षण खबर: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, सबको साथ लेकर चलने की बात
4 करोड़ वोटर तय करेंगे किसकी सरकार
इस बार बिहार चुनाव में 4 करोड़ से ज्यादा वोटर अपनी पसंद से अगली सरकार चुनेंगे। साल 2020 के चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटें जीती थीं। अब पार्टी का दावा है कि एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर वे 200 से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं। फिलहाल पटना की सड़कों पर चुनावी रंग दिखने लगे हैं और जनता की निगाहें नेताओं की रणनीति पर टिकी हुई हैं।