Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 Grand Finale: कब और कहां देखें फिनाले, क्या है प्राइज मनी – पूरी डिटेल यहां पढ़ें

By
On:

Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने शबाब पर है। घर के अंदर तगड़ा ड्रामा, झगड़े और इमोशनल मोमेंट्स ने इस सीजन को काफी पॉपुलर बना दिया है। फैंस अब सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि फिनाले कब है, कहां देख पाएंगे, और इस बार विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। आइए देसी अंदाज़ में जानते हैं सारी डिटेल…

फिनाले कब और कहां देखा जा सकता है?

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। दर्शक इसे अपने घर बैठे JioHotstar और Colors TV पर आराम से देख सकेंगे। आमतौर पर एपिसोड रात 9 बजे JioHotstar पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर आता है, लेकिन खास बात ये है कि फिनाले दोनों जगह एक साथ यानी सिमलटेनियस टेलीकास्ट किया जाएगा। फैन्स के लिए ये एकदम मज़ेदार रात होने वाली है।

इस बार कितनी है प्राइज मनी?

खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 19 के विनर को मिलने वाली प्राइज मनी 50 लाख रुपये है। पिछले सीजन में भी प्राइज मनी इतनी ही थी, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट्स की फीस पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा मानी जा रही है। हालांकि ये जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है।

कौनसे कंटेस्टेंट हैं टॉप में?

शो में इस वक्त टॉप 6 कंटेस्टेंट रह गए हैं। वीकेंड का वार में इस बार डबल एलिमिनेशन की चर्चा है, जिसमें रिपोर्ट्स के अनुसार अशनूर कौर और शहबाज़ बाहर हो सकते हैं। इसके बाद घर में ग़ौरव खन्ना, Tanya, Malti, Praneet, Amaal और Farhana के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

टक्कर किसके बीच सबसे ज्यादा?

घर में मुकाबला अब काफी दिलचस्प मोड़ पर है। ग़ौरव, फरहाना, प्रनीत और अमाल के बीच जमकर कॉम्पिटिशन चल रहा है। सोशल मीडिया पर भी इनके लिए जबरदस्त चर्चा देखी जा रही है। अब देखना ये होगा कि पब्लिक की पसंद कौन बनता है और कौन जीत कर बाहर निकलता है।

Read Also:FIFA World Cup: ईरान ने किया फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ का बहिष्कार, जानिए असली वजह

फिनाले में क्या रहने वाला है खास?

फिनाले नाइट में सलमान खान की दमदार एंट्री, कंटेस्टेंट्स का परफॉर्मेंस और इमोशनल जर्नी वीडियो फैंस का दिल छू लेंगे। शो के मेकर्स भी इस बार फिनाले को और ग्रैंड बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। दर्शकों को खूब मजेदार सरप्राइज मिलने वाले हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News