Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत को 2 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का एविक्शन नहीं हुआ है। यह पहली बार है जब शो में शुरुआत के 14 दिन पूरे होने के बाद भी सभी सदस्य घर के अंदर मौजूद हैं। आमतौर पर हर सीज़न में पहले हफ्ते ही कोई न कोई घर से बाहर हो जाता है। वहीं इस बार एविक्शन की जगह घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने हलचल मचा दी है।
शहनाज़ गिल के भाई की वाइल्ड कार्ड एंट्री
वीकेंड का वार पर बिग बॉस 19 में शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा ने एंट्री ली है। घर में आते ही उन्होंने माहौल बदल दिया और सभी से घुलने-मिलने की कोशिश की। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स उनकी एंट्री से खुश नजर नहीं आ रहे। शहबाज़ ने सबसे पहले अभिषेक बजाज को अपना फेवरेट बताया और उनके साथ ज्यादा वक्त बिताते दिखे।
घर में बन चुके हैं तीन ग्रुप
शो में अब तीन बड़े ग्रुप बन चुके हैं। पहला ग्रुप है तान्या, कुनिका और नीलम का। दूसरा ग्रुप अमल, ज़ीशान, बसीर और नेहल का है। वहीं तीसरे ग्रुप में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। शहबाज़ तीसरे ग्रुप में ज्यादा एक्टिव दिखे, जिससे बसीर अली को असुरक्षा महसूस होने लगी।
बसीर की नजरों में खटक रहे हैं शहबाज़
बसीर को यह अच्छा नहीं लगा कि शहबाज़ आते ही गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के ग्रुप से जुड़ गए। उन्होंने यह तक कह दिया कि शहबाज़ पहले से तय करके आए हैं कि किस ग्रुप में रहना है। इतना ही नहीं, बसीर ने शहबाज़ की पर्सनालिटी पर भी टिप्पणी करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि शहबाज़ घरवालों को बाहर की बातें बता रहे हैं और गेम में उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं है।
यह भी पढ़िए:Asia Cup 2025: कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती बने सुर्याकुमार यादव, आँकड़े बताते हैं सच्चाई
कप्तान होने का भी असर
फिलहाल इस हफ्ते बसीर घर के कप्तान हैं और शायद यही वजह है कि उनका शहबाज़ के प्रति गुस्सा और भी बढ़ गया है। शहबाज़ ने बसीर पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन साफ है कि अब दोनों के बीच टकराव तय है। आने वाले एपिसोड्स में बसीर और उनका ग्रुप शहबाज़ को टारगेट कर सकता है। यानी खेल शुरू होने से पहले ही शहबाज़ के दुश्मन बनने लगे हैं।





